BREAKING:रायपुर में गौकशी का मामला…..मोमिनपारा में ‘महापाप’
रायपुर|मोमिन पारा में मिला ताजा गौ मांस ! गौ मांस के साथ तराजू, मांस काटने का सामान मिला खून से लथपथ जमीन और रस्सियां मिलीं खून के धब्बों के साथ ऑटो भी मिला देर रात 1 अरेस्ट, सुबह 4 और गिरफ्तार लेन-देन से जुड़ी डायरी भी मिली डायरी में ग्राहकों के नाम और रेट लिस्ट लिखी है खुर्शीद अली नाम के शख्स की ID बरामद मस्जिद कमेटी के प्रेसिडेंट हैदर अली पर लगे गंभीर आरोप हैदर अली कांग्रेस नेता है, पार्षद चुनाव भी लड़ चुका है पुलिस- प्रशासन का पक्ष प्रथम दृष्टया गौ-मांस लग रहा है जांच के लिए मांस का सैंपल भेजा गया है दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी