BREAKING:पावर प्लांट की चिमनी गिरने से कई मजदूर दबे.. चार की गई जान… वीडियो
बिलासपुर| अभी-अभी मुंगेली जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है वहां स्थित कुसुम पावर प्लांट में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया। रामबोर्ड गांव में स्थित कुसुम इस्मेल्टर्स स्टील प्लांट में चिमनी गिरने से करीब 20 से अधिक लोग दब गए, जिनमें से अब तक 4 लोगों के मरने की खबर है। मामला सरगांव थाना इलाके का है।बताया जा रहा है कि, प्लांट प्रशासन ने पहले तो लोगों को अंदर जाने से रोका, लेकिन शोर-शराबे और कर्मचारियों के दबाव के बाद ही रेस्क्यू टीम को अंदर जाने दिया गया। फिलहाल, रेस्क्यू टीम बचाव कार्य में जुटी हुई, मृतिको की संख्या बढ़ाने के अनुमान है..