नई दिल्ली। आज भी निवेश के लिए पोस्ट ऑफिस एक बेस्ट ऑप्शन माना जाता है। इसमें पैसे की गारंटी के साथ अच्छा रिटर्न भी मिलता है। आज हम आपको पोस्ट ऑफिस की ऐसी स्कीम के बारे में बताएंगे जिसमें ग्राहकों को हर साल 1,11,000 रुपये मिलेंगे। आइए आपको इस खास स्कीम के बारे में बताते हैं-
पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम पर निवेशकों को मोटा फायदा मिलता है. इस सरकारी स्की में आपको 7.4 फीसदी की दर से ब्याज का फायदा मिल रहा है. इसके साथ ही सरकार की ओर से हर तिमाही ब्याज दरों की समीक्षा की जाती है. तो इसमें ब्याज की राशि में बदलाव भी हो सकता है.
आपको बता दें इस सरकारी स्कीम में अच्छे रिटर्न के साथ ही टैक्स बेनिफिट का भी फायदा मिलता है. आज आपको हम बताएंगे कि आप कैसे इस स्कीम में पैसा लगाकर हर साल 1 लाख से ज्यादा की कमाई कर सकते हैं.
इस सरकारी स्कीम में आपको मिनिमम 1000 रुपये का निवेश करना होता है. इसके बाद में आप इसमें 1000 के मल्टीपल में निवश को बढ़ा भी सकते हैं. आप इसमें अधिकतम 15 लाख का निवेश कर सकते हैं. इसका मैच्योरिटी पीरियड 5 साल का है, लेकिन अकाउंट होल्डर इस स्कीम को 3 साल के लिए और बढ़ा सकते हैं.
इनकम टैक्स के 80 सी के तहत आपको 1.5 लाख तक की छूट का फायदा मिल सकता है. वहीं, अगर आपको मिलने वाला ब्याज 50,000 से ज्यादा है तो आपको उस पर टैक्स देना होगा.
अगर किसी निवेशक ने इस सरकारी स्कीम में 15 लाख रुपये यानी अधिकतम राशि जमा की है और उसको 7.4 फीसदी की दर से ब्याज का फायदा मिल रहा है तो इस हिसाब से उसको हर तिमाही 27750 रुपये मिलेंगे. वहीं, अगर इसकी सालाना राशि देखें तो वह 1,11,000 रुपये हो जाएगी.