प्रांतीय वॉच

डाइट दुर्ग में शिक्षकों का सेवाकालीन विज्ञान प्रशिक्षण संपन्न 

(दुर्ग ब्यूरो ) | जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान अछोटी दुर्ग में प्राचार्य डॉ रजनी नेल्सन के संरक्षण एवं उप प्राचार्य डॉ पुष्पा पुरुषोत्थमन के मार्गदर्शन में उच्च प्राथमिक शाला के विज्ञान विषय शिक्षकों का पांच दिवसीय सेवाकालीन प्रशिक्षण सह कार्यशाला संपन्न हुई | प्रशिक्षण सह कार्यशाला 12 सितंबर 2022 से 16 सितंबर 2022 तक डाइट भवन में आयोजित की गई | जिसमें दुर्ग जिले के 39 विज्ञान शिक्षक एवं बालोद जिले के 9 विज्ञान शिक्षक प्रशिक्षित हुए | प्रशिक्षण में स्रोत शिक्षकों के द्वारा अधिगम प्रतिफल पर चर्चा कर ब्लूम वर्गिकी पर आधारित अधिगम प्रतिफल को पाठों से जोड़ सकने की क्षमता के विकास हेतु गतिविधियां कराई गई | प्रश्न निर्माण कौशल के विकास हेतु रुब्रिक्स के चारों स्तरों, ब्लू प्रिंट पर चर्चा हुई ब्लू प्रिंट एवं रुब्रिक्स के स्थान रोग मानसिक आंकलन हेतु परीक्षार्थियों से प्रश्न पत्र का निर्माण कराया गया निर्मित प्रश्न पत्रों का समूह के द्वारा प्रस्तुति करण दिया गया एवं सदन में उन पर चर्चा हुई | प्रशिक्षण के अंतिम दिवस पूर्व माध्यमिक स्तर कक्षा छठवीं, सातवीं व आठवीं के विभिन्न पाठों पर आधारित मौलिक गतिविधियां कराई गई | इन गतिविधियों का उल्लेख पाठ्य पुस्तकों में नहीं है | 16 सितंबर को *ओजोन परत संरक्षण दिवस* का आयोजन प्रशिक्षण के अंतिम सत्र में किया गया | इस आयोजन में प्रशिक्षणार्थियों द्वारा रोल प्ले प्रस्तुत किया गया एवं मानव श्रृंखला का निर्माण किया गया | श्रीमती मंजू सिंह ने ओजोन दिवस मनाने के उद्देश्य को प्रकाश डाला सत्येंद्र शर्मा विस्तार विभाग के प्रभारी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि हमारे संस्था में शिक्षकों के लिए विषय वार शिक्षण प्रशिक्षण व नवा चारी शोध कार्यक्रम आयोजित होते रहते हैं जिसमें दोनों राजस्व जिला दुर्ग व बालोद के आठ विकासखंडों के चुने हुए शिक्षक शिक्षिकाएं प्रतिभागी के रूप में शामिल होते हैं |

प्रशिक्षण में स्रोत शिक्षक के रूप में श्रीमती आर उमा श्री, श्रीमती ममता साहू व श्रीमती मंजू सिंह ने कुशलतापूर्वक प्रशिक्षण प्रदान किया उक्त प्रशिक्षण शत्रुघ्न लाल धुरंधर व्याख्याता डाइट के संयोजन में संपन्न हुआ |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *