पुलस्त शर्मा/मैनपुर : तहसील मुख्यालय मैनपुर से लगभग 60 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत अमलीपदर के वार्ड क्रमांक 9 वैध पारा के ग्रामीण लंबे समय से जर्जर पानी टंकी के स्थित हैंडपंप के नीचे जान जोखिम में डालकर पानी पीने मजबूर हो रहे थे पुराने पानी टंकी का मलबा रोज टूट टूट कर हैंडपंप के नीचे गिरता रहता था जिससे जान जोखिम में रखकर मोहल्ले वासी पेयजल हेतु हैंडपंप निर्भर रहते हैं और ग्रामीणों ने इस समस्या को देखते हुए स्थानीय अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों तक आवेदन निवेदन कर थक चुके थे ग्रामीणों ने इस समस्या के समाधान के लिए जब युवा कांग्रेस अध्यक्ष अमलीपदर पंकज मांझी को आवेदन देकर अवगत कराया तो मामले की गंभीरता को देखते हुए युवा नेता पंकज मांझी ने जिले के अधिकारियों से वार्ड क्रमांक 9 में पेयजल हेतु हैंडपंप खनन करने की अनिवार्यता को अवगत कराया था पंकज मांझी द्वारा पीएचई विभाग को मिले आवेदन पर वार्ड क्रमांक 9 में हैंडपंप की अनिवार्यता को देखते हुए विभाग द्वारा आज हैंडपंप खनन का शुभारंभ किया गया जिसे स्वयं युवा अध्यक्ष पंकज मांझी ने पूजा अर्चना कर हैंड पंप खनन कराया और ग्रामीणों को पेयजल के लिए सुविधा दिया है। इस दौरान ब्लॉक युवा काग्रेस अमलीपदर अध्यक्ष पंकज मांझी, वार्डवासी उत्तम श्रीवास, हाथीराम नागवंशी, भुवनेश्वर श्रीवास, हरि सिंह मांझी, नदु पांडे, नीलकंड यादव, सौरभ सिन्हा, राजेश साहू, मधु पटेल, हेम सिंह मांझी, बंसी लाल साहू, पूरन साहू, लक्ष्मण साहू, सरस्वती नागेश, चंद्रिका श्रीवास, चंद्रिका मरकाम, लालो बाई नागेश, दुबली साहू सहित ग्रामीणों ने यूंका अध्यक्ष और पीएचई विभाग का आभार जताया है।
यूंका अध्यक्ष पंकज मांझी के प्रयास से बैधपारा में हैंडपंप का खनन
