पुलस्त शर्मा/मैनपुर : विकासखण्ड मैनपुर अंतर्गत ग्राम खोखमा में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती बड़े धूमधाम से युवा साथी एवं ग्रामीणों के साथ मनाया गया और महान पुरुषों की जयंती के उपलक्ष में ग्राम खोखमा में नए हैंडपंप की पूजा अर्चना कर खनन प्रारंभ किया गया। ज्ञात हो कि युवा ग्रामीण ब्लाक अध्यक्ष वैध राज संघ जिला सचिव गरियाबंद यशवंत कुमार यादव 5 सितंबर शिक्षक दिवस के दिन ग्राम खोखमा दौरा में आए थे तो ग्रामीणों द्वारा पेयजल की समस्या बताई थी इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए यशवंत कुमार यादव ने सहायक अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी पीएचई अवगत कराया उसके बाद पीएचई विभाग ने इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए आज राष्ट्रपिता स्वर्गीय महात्मा गांधी जी और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री जी के जयंती के उपलक्ष में ग्राम खोखमा में नए हैंडपंप का पूजा अर्चना कर खनन प्रारंभ किया गया और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के स्वच्छ भारत के उद्देश्य से आज ग्राम खोखमा में युवा साथियों एवं ग्रामीणों के द्वारा हैंड पंप के पास सफाई किया गया जिसमें प्रमुख रूप से युवा ब्लॉक अध्यक्ष अमलीपदर पंकज मांझी, युवा ग्रामीण ब्लाक अध्यक्ष यशवंत कुमार यादव, कांग्रेस कार्यकर्ता नीलकंठ यादव, राज यादव, रामप्रसाद नेताम सरपंच ग्राम पंचायत खोखमा, तरेश नागेश उपसरपंच ग्राम पंचायत खोखमा, अमरसिंह यादव शाला विकास समिति अध्यक्ष, नाभोराम पुजारी, भुजबल नागेश, राधेश्याम यादव, अनिल निषाद, तिलचद सोरी, बैकुंठ, निरंजन, मेघनाथ, चैतन, टेकराम, धनेश्वर, रतिराम, देवनारायण, खगेश्वर, देवनाथ, कुमार सिंह, तुकाराम, निर्बल, सीताराम इत्यादि ग्रामीण उपस्थित थे।
गांधी जयंती के उपलक्ष में युवाओं के नेतृत्व एवं पीएचई विभाग द्वारा आज ग्राम खोखमा में हैंड पंप खनन का शुभारंभ
