उड़ीसा में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी पर हमले की छत्तीसगढ़ राज्य प्रशासनिक सेवा संघ ने की कड़ी निंदा, राज्यपाल को पत्र लिख दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग
रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य प्रशासनिक सेवा संघ ने उड़ीसा के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी श्री रत्नाकर साहू (OAS-SAG), अपर आयुक्त बीएमएस पर 30 जून को हुए हमले की कड़ी निंदा करते हुए उड़ीसा के राज्यपाल को पत्र प्रेषित कर दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की है। संघ ने इस घटना को कानून-व्यवस्था पर गंभीर हमला बताते हुए चिंता जताई है कि प्रशासनिक अधिकारियों को आज के समय में अत्यधिक दबाव व चुनौतियों के बीच काम करना पड़ रहा है, और इस प्रकार की घटनाएं अधिकारियों के मनोबल को गिराने वाली हैं।
संघ के अध्यक्ष अजय त्रिपाठी ने घटना को अत्यंत गंभीर बताते हुए कहा कि दिनदहाड़े भुवनेश्वर नगर निगम के परिसर में एक वरिष्ठ अधिकारी पर हमला होना न केवल अधिकारियों की गरिमा पर चोट है, बल्कि प्रशासनिक ढांचे की नींव को भी हिला देने वाला कृत्य है। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते इस पर कड़ी कार्रवाई नहीं हुई, तो इससे असामाजिक तत्वों का मनोबल बढ़ेगा और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति होगी।
प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए संघ के महासचिव उमाशंकर बन्दे ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य प्रशासनिक सेवा संघ इस कृत्य की निंदा करता है और यह मांग करता है कि इस हमले में शामिल दोषियों के विरुद्ध तत्काल कड़ी कार्रवाई की जाए। साथ ही, उन्होंने यह भी आग्रह किया कि अधिकारियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए ताकि वे भयमुक्त वातावरण में निष्पक्ष रूप से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सकें।
संघ ने यह भी कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों पर बढ़ते हमलों की घटनाएं अत्यंत चिंताजनक हैं, और इन्हें रोकने के लिए सख्त नीति और सुरक्षा उपाय जरूरी हैं।