कमलेश लव्हात्रे/बिलासपुर : छत्तीसगढ़ कांग्रेस भूपेश सरकार ने प्रथम मुख्य-प्राथमिकता मान कर राज्य की तमाम लोगो के प्रति संवेदनशील होकर निश्वार्थ कार्यो-का सफल संचालन कर देशवासियों के प्रति अपनी कृतज्ञता जाहिर की है इसके लिए प्रदेश के मुखिया माननीय भूपेश बघेल जी का आभार व्यक्त करते हैं वह उनके दीर्घायु की कामना करते हैं कांग्रेस महामंत्री व युवा नेता राकेश सिंह ने प्रेस के माध्यम से प्रदेश के मुखिया माननीय भूपेश बघेल जी के जन्मदिन पर उनको बधाई देते हुए कहा किपिछली BJP सरकार द्वारा जितना छत्तीसगढ़िया की उपेक्षा हुई है उसका भरपाई कांग्रेस की सरकार कर रहीं है आम-जनों आज की भावनाओं के अनुरूप उनके जरूरत के हिसाब से जनकल्याण-कारी योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है’ आने वाले दिनों आपके कुशल मार्गदर्शन में एक शसक्त मजबूत राज्य का निर्माण होगा युवाओं को रोजगार मिलेगा महिलाओं के प्रति-भावनात्मक नीतियां तैयार होगा ” गरीब-मजदूर परिवारों को आर्थिक शक्ति प्राप्त होगा – ऐसा देशवासियों को आपके ऊपर पूरा विश्वास है आज जब किसानों के चेहरों पर चमक आई और किसान भाईयो का खेती के प्रति लगाव बडा है मान.मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी एक-योग्य विवेकवान दुर्गामी दृष्ट्या के नायक है राकेश सिंह ने कहा प्रदेश में कांग्रेस की सरकार ने ग्रामीण-शसक्तीकरण पर पूरा ध्यान केंद्रित किया हुआ है उनके ही नीति से गोधन न्याय योजना,राजीव गांधी न्याय योजना – शिक्षा-स्वास्थ की योजनाएं प्रखर-रूप से अंतरराष्ट्रीय उपलब्धि को रिप्रेजेंट किया है – आज हर किसी को छत्तीसगढ़िया होने पर गर्व हो रहा है ” हर-वर्ग के हित पर निर्भीक होकर निर्णय लिया जा रहा आज संपूर्ण देशवासी उनके जन्मदिन पर दीर्घायु की कामना करता है l
हर वर्ग के हित लिए प्रदेश सरकार कार्य कर रही है: राकेश सिंह
