बालकृष्ण मिश्रा/ सुकमा : भाजपा नेता मनोज देव ने सुकमा जिला अस्पताल स्तिथ वेक्सिनेशन सेंटर जा कर लगवाया कोरोना वैक्सीन साथ ही मनोज देव ने आम जनता से आपील करते हुए कहाँ कि कोरोना वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है यह टीका कोरोना वायरस के खिलाफ हम सभी के लिए संजीवनी है,। सभी लोग टीकाकरण के लिए अपने दोस्तों,परिवार के सदस्यों और पड़ोसियों को प्रेरित करके इस टीकाकरण अभियान को सफल बनावे । साथ ही श्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए, देव ने कहा कि,“मैं देश के प्रधानमंत्री मोदी जी को धन्यवाद देता हूं । मोदी जी के दूरदर्शी निर्णय के कारण ही आज देश अन्य देशों के तुलना हमारे देश मे कोरोना संक्रमण पर क़ाबू पाने देश मे स्वदेशी कोरोना वैक्सिन का निर्माण हुआ । साथ ही भारत मे बने कोरोना वैक्सिन की पूरे दुनिया में मांग है औऱ लगभग 52 देशों को टीके भेजे गए हैं और करीब 3 से 4 दर्जन देश इन टीकों की मांग कर रहे हैं । आज उसी दूरदर्शी सोच के वजह से अन्य देश हमारे भारत को ऑक्सीजन भेज कर सहयोग कर रहे है जो हमारे देश के लिए अच्छी खबर है । मनोज देव ने मीडिया कर्मियों के प्रयासों की सराहना की, जिन्होंने महामारी के दौरान कोविड योद्धाओं की तरह कार्य किया और ग्राउंड ज़ीरो पर काम करते हुए कोविड से संबंधित वास्तविक जानकारी सही समय पर प्रसारित करने में मदद की । देव ने कोरोना वारियर्स के रूप में सेवा कर रहे कोरोना योद्धाओं के लिए भी अपनी आभार व्यक्त की, जिन्होंने दूसरों का जीवन बचाने में अपनी जान दांव पर लगा रखी है ।*
- ← मरीज की मौत की अफवाह पर हॉस्पिटल स्टाफ को फैन, हेलमेट-रॉड से पीटा, Video वायरल
- ग्राम खालेमुरवेंड बना हॉटस्पॉट कोरोना जांच 16 लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव →