आगरा : आगरा के एक निजी अस्पताल से वीडियो वायरल हुआ है, जहां पर कुछ लोगों ने हॉस्पिटल स्टाफ के साथ मारपीट की. बताया जा रहा है कि अस्पताल में तीमारदारों ने एक महिला स्टाफ को बेहरमी से लोहे की रॉड, हेलमेट से मारा और वो बेहोश होकर जमीन पर गिर गई. इस मामले में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
इतना ही नहीं मरीज के तीमारदारों ने अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ मचाई. जिसके हाथ में जो आया उसने उसका इस्तेमाल मारपीट और तोड़फोड़ करने में किया. पूरा अस्पताल एक जंग का मैदान बन गया. अस्पताल के दरवाजे और अन्य सामानों को बुरी तरह तोड़ दिया गया. इस मामले में एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे का कहना है कि हरी पर्वत थाना इलाके में एक लोटस हॉस्पिटल है. जहां पर एक इरफान नाम का शख्स भर्ती है. उसे सेप्टीसीमिया हुआ है. किसी ने अफवाह उड़ाई कि उसकी मृत्यु हो गई है. इस पर उसके परिजनों ने हॉस्पिटल स्टाफ के साथ मारपीट की. जिसमें एक महिला स्टाफ को फैन, हेलमेट-रॉड से पीटा गया.
पुलिस ने बताया कि इस मामले में थाना हरी पर्वत में एफआईआर दर्ज कर लगी गई है और चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा जो भी इस केस में वांछित हैं, उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. कोरोना काल में हॉस्पिटल स्टाफ के साथ तीमारदारों के मारपीट की खबरें कई जगहों से आ रही है. प्रशासन इस मामले को लेकर काफी सख्त है, जो भी मेडिकल स्टाफ के साथ ऐसी हरकत करेगा. उसके साथ सख्ती के निपटा जाएगा. इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने अस्पतालों और डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए सख्त कानून बनाए हैं.