दिलहरण चंद्रा / जैजैपुर : कोराना वायरस दुसरी लहर प्रकोप सें बचनें कें लिए जिला पंचायत सदस्य इंद्रा राजेश लहरें नें सभी क्षेत्र वासीयो कों सुरक्षित और सावधानी बरतनें की सालाह अपिल की कोराना वायरस के कोहराम से पुरा मानव समाज कठिन चुनौतियों कें दौर से गुजर रहा सबकी सलामती रहना और स्वास्थ्य रहना अपने और अपने परिजनो कें बेहद आवश्यक है ।हम हमारा परिवार हमारा प्रदेश हमारा देश मानव सामुदाय मौजूदा हालत परिस्थितियो का समाना कर पाय इसके लिए अत्यंत आवश्यक है इसके लिए 45 वर्ष आयु वालें लोगो को वैक्सीनेशन सेंटर जाकर कोराना वैक्सीन लगाने की अपिल कियें ।हम सब कें सावधानी कें लिए केन्द्र और राज्य सरकार का गाइड लाइन का पालन करें।बेवजहा घर सें बाहर न निकले आवश्यक हो तो घर से बाहर निकले मास्क अवश्य पहने भीडभाड वाले जगह में न जाए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।
कोराना सें बचने कें लिए जिला पंंचायत सदस्य ने की लोगो सें अपिल
