देश दुनिया वॉच

Phone pay : 84 दिनों के लिए निशुल्क ले personal Loan, बस कुछ आसान स्टेप से….

Share this

आज हमारा देश डिजिटल होते जा रहा है। आज हर छोटे से छोटे बड़े से बड़ा काम मोबाइल के लिए डिजिटली हो जाता है। फिर चाहे वहां किसी चीज का बिल पेमेंट करना है या फिर कहीं पैसे ट्रांसफर करने हो। मूवी, बस, ट्रेन, हवाई जहाज का टिकट बुक करना हो सब मोबाइल से बस एक क्लिक कर पूरा हो जाता है।

तो personal loan के लिए बैंक में जाकर भागदौड़ क्यों करना? आपको बता दें कि अब phone pay degital payment app के जरिए भी आप personal loan ले सकते हैं घर बैठे बस कुछ आसान से स्टेप्स को पूरा करके, आज हम आपको इसी के बारे में बताएंगे की पर्सनल लोन लेने के लिए आपको क्या क्या करना पड़ेगा।

फोन पे से पर्सनल लोन लेने के लिए आपका सिबिल स्कोर 700 से अधिक होना जरूरी है। आपके पास आधार कार्ड, pan card का भी होना जरूरी है।

सबसे पहले आप प्ले स्टोर से phone pay app और फ्लिपकार्ड app download कर ले।

फिर इन दोनों ऐप को बैंक अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर किधर है रजिस्टर्ड करें और मांगी गई जरूरी दस्तावेजों की जानकारी प्रदान करें।

इसके बाद फ्लिपकार्ट ऐप पे लेटर के विकल्प पर जाएं। कहां मांगी गई जानकारी को भरे।

इसके बाद मांगी गई सभी दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।

इसके बाद आप अपनी आवश्यकतानुसार पर्सनल लोन ले सकते हैं।

इस पर्सनल लोन पर 84 दिनो तक कोई भी ब्याज नहीं लगता है। उसके बाद आपको इस पर अतिरिक्त भुगतान करना पड़ेगा।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *