Raigarh News: बरमकेला थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। किलकारी डैम से लगभग 2 किलोमीटर अंदर जंगल में महिला और पुरुष की फंदे पर लाश मिली है। कल शाम सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। अभी तक महिला और पुरुष की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस द्वारा आसपास के सभी थाना और चौकी प्रभारियों को तस्वीर भेज कर पहचान में सहयोग करने की अपील की गई है।
बरमकेला थाना प्रभारी पटेल ने बताया कि जंगल के अंदर महिला और पुरुष की लाश मिली है। अभी तक शव की पहचान नहीं हुई है। पुलिस शिनाख्त के प्रयास में जुटी हुई है। शव लगभग 4 दिन पुराने बताया जा रहे हैं।