देश दुनिया वॉच

भीषण सड़क हादसा: शादी से लौट रहे एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत, मच गई चीख-पुकार

Share this

Motihari Road Accident: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में गुरुवार को भीषण सड़क हादसे हो गया, जिसमें एक ही परिवार के चार लोगों की मौत और चार अन्य घायल हो गए। इस हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।

सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराया ऑटो रिक्शा 
जानकारी के अनुसार, घटना पूर्वी चंपारण के डुमरिया घाट थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि एनएच-27 पर मेवात लाइन होटल के पास गुरुवार की सुबह एक तेज रफ्तार ऑटो रिक्शा सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गया। इस हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान दीपक साह (30), यश राज (17), रितेश (15) और नितेश (10) के रूप में हुई हैं। दीपक साह, यश राज केसरिया थाना क्षेत्र के महम्मदपुर और रितेश और नितेश कल्यानपुर थाना क्षेत्र के बाड़ा गांव के रहने वाले थे। सभी एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद वापस लौट रहे थे।

ग्रामीणों का कहना है कि आसनारायण शाह की बेटी की शादी मोतिहारी के अवधेश चौक स्थित एक निजी होटल में हुई थी। विवाह के बाद वधू विदाई के बाद परिवार के सदस्य टेम्पू में सवार होकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान मेवात लाइन होटल के पास पहले से खड़े ट्रक से ऑटो रिक्शा की टक्कर हो गई।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *