प्रांतीय वॉच रायपुर वॉच

रायपुर में शुरू हुआ ‘एडमिशन फेयर 2025’, देश-विदेश के शीर्ष विश्वविद्यालयों से छात्र ले रहे मार्गदर्शन

Share this

रायपुर : वीआईपी चौक स्थित बैबिलॉन कैपिटल में ‘एडमिशन फेयर 2025’ की शुरुआत सोमवार से हो गई है। अफेयर्स एग्जीबिशन एंड मीडिया प्राइवेट लिमिटेड की ओर से आयोजित इस दो दिवसीय शैक्षणिक मेले में देशभर के प्रमुख विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधि मौजूद हैं। यह फेयर 20 और 21 मई को सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक चलेगा और इसमें प्रवेश नि:शुल्क है।

यह आयोजन खास तौर पर 12वीं के छात्रों, अभिभावकों और वर्किंग प्रोफेशनल्स को ध्यान में रखकर किया गया है, जो भारत और विदेशों में उच्च शिक्षा के विकल्पों की तलाश कर रहे हैं।

देश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों की भागीदारी

एडमिशन फेयर में 30 से अधिक प्रमुख विश्वविद्यालय और संस्थान हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें शामिल हैं:

  • एमिटी यूनिवर्सिटी
  • मणिपाल अकादमी ऑफ हायर एजुकेशन
  • सिम्बायोसिस इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
  • शिव नाडार यूनिवर्सिटी
  • एसआरएम, परुल, महिंद्रा, डीआईटी, शारदा यूनिवर्सिटी
  • आईसीएआई और अन्य प्रतिष्ठित संस्थान

छात्रों को मिल रही सीधे विशेषज्ञों से जानकारी

फेयर में छात्र प्रत्यक्ष रूप से एडमिशन डायरेक्टर्स और प्रतिनिधियों से संवाद कर रहे हैं। वे कोर्स, फीस स्ट्रक्चर, स्कॉलरशिप, पात्रता और एडमिशन प्रक्रिया से जुड़ी सटीक जानकारी एक ही स्थान पर प्राप्त कर पा रहे हैं।

अफेयर्स के फाउंडर संजीव बोलिया ने कहा, “हमारा उद्देश्य छात्रों को बदलते उच्च शिक्षा परिदृश्य से अवगत कराना और उन्हें सही निर्णय लेने में मदद करना है।

आयोजन का लक्ष्य: छात्रों को श्रेष्ठ संस्थानों से जोड़ना

कार्यक्रम के आयोजक रितेश जयसवाल के अनुसार, यह एडमिशन फेयर भारत के सबसे प्रतिष्ठित हायर एजुकेशन इवेंट्स में शामिल है। बीते 30 वर्षों में अफेयर्स ने भारत सहित 15 देशों में 600 से अधिक एजुकेशन फेयर आयोजित किए हैं।

इस फेयर का मकसद छात्रों को देश के NAAC-मान्यता प्राप्त, NIRF और QS रैंकिंग में शामिल संस्थानों से जोड़ना है, ताकि वे सशक्त और जागरूक करियर निर्णय ले सकें।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *