रायपुर वॉच

गांव गांव किसान निकलेंगे जन जागरण मसाल जुलूस 22 में से 6 जून तक चलेगा अभियान 8 जून को पुनः बैठा के में तय होगा आंदोलन की अगली रणनीति – किसान मोर्चा

Share this

22 मई को भोरिंग से होगा शंखनाद, गांव गांव देश के शहीद वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि के साथ उनका वीर गाथा बताया जाएगा,एसडीएम महासमुंद को स्वत समाप्त होने वाला सशर्त डायवर्शन पर किसानों ने लगाया निरस्त करने आवेदन )

महासमुंद। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार अवैध करणी कृपा पावर प्राइवेट लिमिटेड ने मिनी स्टील प्लांट,स्पंज आयरन प्लांट, पावर प्लांट,फेरो एलायंस,सढ़े गले टायरों से आइल बनाने अपने अवैध उद्योग को अवैध निर्माण प्रारंभ किया है जिसके विरोध में,विश्व धरोहर सिरपुर बचाने संकल्पित राज्य आंदोलनकारी छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा सत्याग्रही किसानों की आज 19 मई 2025 को दोपहर 03 बजे से श्रीराम जानकी मंदिर खैरझिटी बैठक में जुटें किसान।मुख्य अतिथि राज्य आंदोलनकारी किसान मोर्चा के अध्यक्ष श्री अनिल दुबे उपस्थित थे।अध्यक्षता प्रदेश किसान नेता वेगेन्द्र सोनवेर ने किया।विशेष अतिथि के रूप में प्रदेश किसान नेता छन्नूलाल साहू, सत्याग्रही किसान नेता दशरथ सिन्हा उपस्थित थे। बैठक में (1) अवैध पावर प्राइवेट लिमिटेड ने मिनी स्टील प्लांट,स्पंज आयरन प्लांट, पावर प्लांट,फेरो एलायंस,सढ़े गले टायरों से आइल बनाने अपने अवैध उद्योग को अवैध निर्माण प्रारंभ किया है आपराधिक गतिविधि को बंद कराने।(2) माननीय उच्च न्यायालय के आदेश में किसानों की हुई है जीत जिसे परिपालन कराने (3) अवैध करणी कृपा स्टील एवं पावर प्लांट के औद्योगिक प्रदूषण से क्षेत्र के खेती, बाड़ी,घर,मकान,दुकान,स्कूल, अस्पताल,मानव जीवन,पशु जीवन हो रहे हैं प्रभावित पर राज्य सरकार कार्यवाही कर करणी कृपा उद्योग का संचालन बंद कराए।(4) 28 फरवरी किसान ट्रैक्टर रैली पर आपातकाल जैसे व्यवस्था बनाकर ट्रैक्टर जप्ती किसानों की गिरफ्तारी कर लोकतंत्र की हत्या करने वाले जिला प्रशासन पर कार्यवाही कराने।सहित गांव – गांव में पूर्ण नशाबंदी,ओला वृष्टि और बेमौसम बारिश से हुए किसानों के फसल नुकसानी का मुआवजा, शोषण,भ्रष्टाचार उपरोक्त सभी बिंदुओं पर चर्चा कर आंदोलन का विस्तार करते हुए जन समर्थन से गांव – गांव में मशाल जुलूस,पदयात्रा का कार्यकम तय किया गया। जो 22 मई से 6 जून तक चलेगा अभियान। जिसका शंखनाद 22 मई को भोरिंग से होगा।24 मई को जोबा,28 मई को खैरझिटी,29 मई मालीडीह,30 मई बिरकोनी,31 मई कौआझर,3 जून को कांपा में कार्यक्रम तय किया गया। गांव गांव देश के शहीद वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि के साथ उनके वीरगाथा को बताया जाएगा। अवैध करणी कृपा स्टील एवं पावर प्लांट के स्वतः समाप्त होने वाला सशर्त डायवर्सन पर सशर्त डायवर्सन को समाप्त करने आज किसानों ने एसडीएम महासमुंद के समक्ष आवेदन लगाया है। बैठक में प्रमुख रूप से जिला संगठन प्रभारी अशोक कश्यप,दशरथ सिन्हा ,धर्मेंद्र यादव,हेमसागर पटेल,नाथूराम सिन्हा, तोषण सिन्हा,लीलाधर पटेल,बोधन यादव,टिकेलाल जलक्षत्री,कुंजलाल चेलक,करण साहू,रूप सिंह निषाद, शत्रुघ्न साहू,शिवकुमार टंडन, दीनदयाल साहू ,बिसरू ध्रुव,प्रहलाद ध्रुव,इंदल पटेल,सुखलाल,हीरालाल पटेल,डोमार साहू,रमेश साहू,इंद्रमन साहू, पंचराम भास्कर,श्रीमती राधाबाई सिन्हा,मोहन बाई जलक्षत्री,श्याम बाई ध्रुव,कुमारी ध्रुवी,गणेशिया ध्रुव,टुकेश्वरी ध्रुव, ख़ेमिन साहू,रमशिला पटेल,अनीशा खान,पुड़वैया धीवर,चंद्रावती यादव सहित भारी संख्या में किसान महिला किसान उपस्थित थे।गांव गांव मशाल जुलूस पदयात्रा रैली के लिए प्रभारियों का भी नियुक्ति किया गया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *