नशे का सौदागर बुगाला आया पुलिस के हत्थे
– सुरेश सिंह बैस
बिलासपुर। कुछ दिनों पहले पुलिस ने नगर में ड्रग्स कारोबार की नींव रखने वालों में से एक सुच्चा सिंह को जबलपुर से पकड़ा था, जिससे मिली जानकारी के बाद पुलिस ने एक और नशे के बड़े कसरोबरी बृजलाल उर्फ बुगाला को भाटापारा से गिरफ्तार किया है। इसके खिलाफ भी बिलासपुर और भाटापारा केअलग-अलग थानो में ढेर सारे मामले दर्ज है।पिछले दिनों नशे के कारोबार में जुड़े सृष्टि कुर्रे ने नशीली दवाइयां को विक्रांत सरकार, बुगाला, काजल कुरें और पल्लवी जांगड़े से खरीदने की बात कही थी, जिसके बाद से ही पुलिस बुगाला की तलाश कर रही थी। बुगाला की तलाश में पुलिस की एक टीम भाटापारा में मौजूद थी, जहां उन्हें जानकारी मिली कि गुरु नानक नगर वार्ड में बृजलाल उर्फ बुगाला मौजूद है। सूचना मिलते ही पुलिस ने दबिश देकर उसे धर दबोचा। आपको बता दे कि बुगाला कि पिछले 12 से 15 सालों से पुलिस तलाश कर रही थी जो भाटापारा में छिपकर गुप्त रूप से नशे का कारोबार कर रहा था। पुलिस ने उसके पास से 18,000 रुपए नगद जप्त किया है।आपको यह भी बता दे कि बृजलाल उर्फ बुगाला मिनी बस्ती जरहाभाठा का निवासी है, जिसका नाम नशे के बड़े कारोबारियो में शुमार है। बुगाला अंतर राज्यीय सप्लायर संजीव उर्फ सुच्चा सिंह के साथ मिलकर काम करता था।