बिलासपुर वॉच

CORRUPT BANK MANAGER: लोन दिलाने के नाम पर बैंक मैनेजर ने घुस के तौर पर खाए 38000 के देशी मुर्गे और साथ में लोन का 10% भी ले लिया…..

Share this

CORRUPT BANK MANAGER: लोन दिलाने के नाम पर बैंक मैनेजर ने घुस के तौर पर खाए 38000 के देशी मुर्गे और साथ में लोन का 10% भी ले लिया…..

मस्तूरी।यू तो लोन दिलाने के नाम पर कई किस्से सुने होंगे जिसमें बैंक मैनेजर ने घुस ली, पर मस्तूरी क्षेत्र के सरगांव में रहने वाले रूपचंद मनहर ने बैंक मैनेजर पर आरोप लगाया है की लोन दिलाने के नाम पर वह हर वीकेंड( शनिवार) देशी मुर्गा मंगा कर खाता था, इस तरह उसने 38900 के मुर्गे डकार गया। दरअसल सरगांव में रहने वाले एक किसान रूपचंद मन्नार ने पोल्ट्री व्यवसाय को बढ़ाने के लिए एसबीआई मस्तूरी में 12 लख रुपए लोन का आवेदन दिया था किसान के मुताबिक बैंक मैनेजर सुमन कुमार चौधरी ने लोन पर आने पास करने के लिए 10% अतिरिक्त कमिश्नर की मांग की थी। किसान ने यह रकम उसे एडवांस में दे दिया था। इसके बाद भी बैंक मैनेजर लोन दिलाने के नाम पर हर शनिवार को उसे देसी मुर्गा की मांग करता था ऐसे करते-करते उसने लगभग 38900 के मुर्गी खा लिए, जिसकी रसीद भी किसान के पास है उसने इस पूरे मामले की शिकायत एसडीएम कार्यालय में की है किसान ने कलेक्टर के नाम पर दिए गए हुए ज्ञापन में बैंक मैनेजर के खिलाफ कार्रवाई और अपने रुपए वापस दिलाने की मांग की है और कार्यवाही नहीं होने पर आत्मदाह की चेतावनी दी है। पीड़ित ने कहा है कि उक्त प्रबंधक के द्वारा मुझे कल राशि वापस प्रदान नहीं की जाती है तो मैं दिनांक 212.2024 से 6 12.2024 तक भूख हड़ताल में बैठूंगा इसके बाद भी अगर मुझे राशि व लोन वापस नहीं मिला तो मैं 12:00 बजे कीटनाशक पीकर वह पेट्रोल चिड़कर बैंक के सामने आत्मदाह कर लूंगा और इस सब का जिम्मेदार एसबीआई बैंक शाखा प्रबंधक सुमन कुमार चौधरी होगा।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *