सीएचसी में डाक्टर से अभद्रता, मामला थाने में दर्ज
– सुरेश सिंह बैस
बिलासपुर। जिले के बिल्हा थाना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। चौक- चौराहों पर झगड़े करने वाले अब अस्पतालों में भी दबंगई दिखाने से नहीं चूक रहे हैं। ताजा मामला बिल्हा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है, जहां एक डॉक्टर के साथ अभद्रता और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है।इस संबंध में यहाँ पदस्थ डॉ. मीनाक्षी पटेल ने बिल्हा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि गुरुवार रात करीब 8:30 बजे ओमप्रकाश गेंदले नाम का युवक अपने साथियों के साथ अस्पताल पहुंचा। उसने अपने हाथ में पट्टी बंधवाई, लेकिन पट्टी के बाद दी गई दवाइयों को फेंक दिया। इसके बाद वह अपने साथियों के साथ अस्पताल के अंदर गाली-गलौज करने लगा। जब डॉक्टर और अस्पताल के स्टाफ ने उसे रोकने की कोशिश की, तो उसने और अधिक आक्रामक होकर डॉक्टर को जान से मारने की धमकी दे दी। घटना के बाद डॉ. मीनाक्षी ने बिल्हा थाने में मामला दर्ज कराया। बिल्हा पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी ओमप्रकाश गेंदले और उसके साथियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 352, 132, 296, 351(2), और 3(5) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।