पूर्व महापौर पांडेय ने शुक्रवार को शहर अध्यक्ष को अपना जवाब बंद लिफाफे में सौंपा
बिलासपुर। कांग्रेस भवन में हुए विवाद को लेकर शहर अध्यक्ष ने पूर्व महापौर राजेश पांडे को कारण बताओं नोटिस जारी किया और 24 घंटे के भीतर जवाब मांगा था। पूर्व महापौर पांडेय ने शुक्रवार को शहर अध्यक्ष को अपना जवाब बंद लिफाफे में सौंप दिया है।बुधवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज एक दिवसीय प्रवास पर बिलासपुर पहुंचे थे। नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी को लेकर कांग्रेस भवन में बैठक ली। बैठक के बाद जैसे ही वे कांग्रेस भवन के हाल से बाहर निकलने पूर्व महापौर राजेश पांडेय ने अपनी बात नहीं रखने के लिए पीसीसी महामंत्री हरितवाल से बात की। इस पर हरितवाल ने कटुता दिखाते हुए कहा कि संगठन कैसे चलेगा और किस अंदाज में चलेगा इसके लिए किसी से सीखने और समझने की जरुरत नहीं है। इस वाद विवाद के दौरान कुछ ऐसी भाषाओं का उपयोग किया गया जो की बिल्कुल भी उचित नहीं है फिर पूर्व महापौर भड़क गए और दोनों के बीच जमकर जमकर विवाद हुआ जिसमे की अभद्र भाषा का उपयोग किया गया।