NTPC NEWS:एनटीपीसी सीपत रखा डैम में ट्रक पलटा ड्राइवर की मौके पर मौत ;ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन में आक्रोश
– सुरेश सिंह बैस
बिलासपुर।शनिवार सुबह एनटीपीसी सीपत के राखड़ डैम से राखड़ लोड कर निकला एक वाहन पलटने से बड़ा हादसा हो गया। डैम से नीचे उतरते वक्त वाहन के पलटने के कारण ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान शुभम केवट पिता त्रिलोचन केवट उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम पोंच थाना बलौदा जिला जांजगीर-चांपा के रूप में हुई है। शुभम एनटीपीसी सीपत के हरदाडीह डैम से राखड़ लोड कर पत्थलगांव खाली करने जा रहा था। वाहन क्रमांक सीजी 10 बीटी 9914 जैसे ही डैम से नीचे उतरा, अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में वाहन के नीचे दबने से शुभम की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर सीपत पुलिस ने मृतक के परिजनों को जानकारी दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सीपत भिजवाया।इस हादसे के बाद क्षेत्रीय ट्रांसपोर्ट वेल्फेयर एसोसिएशन और स्थानीय लोगों में आक्रोश पनप गया है। एसोसिएशन के सदस्यों का आरोप है कि एनटीपीसी के अधिकारी लगातार ओवरलोड गाड़ियों का संचालन करवा रहे हैं, जबकि इससे जुड़े खतरे पहले भी उजागर किए जा चुके हैं। एसोसिएशन का कहना है कि संबंधित वाहन ओवरलोड था, जिसके चलते वह अनियंत्रित होकर पलट गया।
प्रशासन पर आरोप, कार्रवाई की मांग…….
एसोसिएशन ने यह भी आरोप लगाया कि जिला पुलिस प्रशासन ओवरलोड वाहनों के संचालन की शिकायतों को नजरअंदाज कर रहा है। उनके अनुसार ओवरलोड वाहनों को मोटी रकम लेकरअनुमति दी जा रही है, जिससे एनटीपीसी अधिकारियों और प्रशासन को भी आर्थिक लाभ हो रहा है। क्षेत्रीय ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने चेतावनी दी है कि जब तक ओवरलोड वाहनों का संचालन बंद नहीं होता, इस तरह के हादसे होते रहेंगे।