बिलासपुर। नगर के प्रतिष्ठित साहित्यकार सुरेश सिंह बैस “शाश्वत” को शब्द प्रतिभा बहुक्षेत्रीय फाउंडेशन लुम्बिनी, नेपाल द्वारा वैश्विक हिंदी अंतरराष्ट्रीय कवि गोष्ठी में स्पर्धा के तहत “अंतरराष्ट्रीय हिंदी काव्य शिरोमणि सम्मान”एवं “अंतरराष्ट्रीय हिन्दी आईडल सम्मान”से सम्मानित किया गया है ! उक्त कवि गोष्ठी व स्पर्धा में में देश – विदेश से सैकड़ों साहित्यकारों ने अपनी सहभागिता निभाई, जिनमें से श्रेष्ठ साहित्यकार के चयन में सुरेश सिंह बैस शाश्वत को “अंतरराष्ट्रीय हिंदी काव्य शिरोमणि सम्मान” एवं “अंतरराष्ट्रीय हिन्दी आईडल सम्मान”दिया गया है। सुरेश सिंह बैस “शाश्वत” साहित्यिक गतिविधियों एवं लेखन के साथ साथ समाजसेवक के रूप में भी कार्य करते हैं, जो समाजसेवी सामाजिक संस्था अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सहित इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स एसोसिएशन के छत्तीसगढ़ स्टेट प्रवक्ता एवं समाज सेवा में लगी संस्था “हितार्थ एक सेवा” के फाउंडर मेंबर भी हैं! ये साहित्य व समाजसेवा के क्षेत्र में पिछले कई वर्षों से कार्यरत हैं!ज्ञातव्य हो इनकी अधिकतर रचनाएं राष्ट्रप्रेम व समाज निर्माण के लिए समर्पित रहती हैं। शब्द प्रतिभा बहुक्षेत्रीय फाउंडेशन (लुंबिनी) नेपाल के अध्यक्ष आनंद गिरि मायालु ने कहा कि इनके जैसे साहित्यकार ही समाज में परिवर्तन के वाहक बनकर,अपने जड़ों से जुड़कर व सनातन संस्कृति को प्रचारित करके अपने देश को पुनः विश्व गुरु बनाएंगे”। भूपेन्द्र श्रीवास्तव, संजय पांडे, अमृत पॉपुला, प्रभात गुप्ता, शेषलाल जलतारे, ने भी अपनी शुभकामनाएं दी है । आयोजन में भारत व नेपाल के सभी राज्यों सहित विदेश के प्रतिभागी भी शामिल थे। इसमें नवोदित साहित्यकारों के साथ कई वरिष्ठ व अंतर्राष्ट्रीय साहित्यकार जुड़े थे।
- ← BILASPUR PRESS CLUB:बिलासपुर प्रेस क्लब सहकारी गृह निर्माण समिति चुनाव 2024 में आशीर्वाद पैनल की एक तरफा जीत….
- NTPC NEWS:एनटीपीसी सीपत रखा डैम में ट्रक पलटा ड्राइवर की मौके पर मौत ;ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन में आक्रोश →