नगर की पर्वतारोही निशा को मुख्यमंत्री साय ने दिया चेक
बिलासपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शनिवार को रिवर व्यू पर बने श्री रामसेतु मार्ग के लोकार्पण कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ की पर्वतारोही निशा यादव को स्वेच्छानुदान से स्वीकृत 3.45 लाख रुपए की राशि का चेक प्रदान किया। नगर के चिंगराजपारा में रहने वाली निशा यादव अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी किलीमंजारों पर्वत फतह करना चाहती हैं। वे माउंट एवेरेस्ट भी फतह करना चाहती हैं। इसके लिए आर्थिक अभाव के कारण कुछ अर्चना आ रही हैं लेकिन उनकी योजना पूरी तरह से बन चुकी है और उसके लिए वे प्रयासरत हैं ।उनके पिता ऑटो चालक हैं। मुख्यमंत्री को जब कुछ दिन पहले निशा की कमजोर आर्थिक स्थिति का पता चला तो उन्होंने निशा से फोन पर बात कर सरकार की ओर से उन्हें सभी तरह के सहयोग का भरोसा दिया और स्वेच्छानुदान से राशि निशा बेटी के लिए स्वीकृत कर दी। निशा ने इसके लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया।