पंडरिया: – छत्तीसगढ़ के पंडरिया जिला विकासखण्ड के ग्राम कांदावानी में 2 बैगा आदिवासियों की मौसम के बदलाव के चलते मौत हो गयी है, वही मौके पर पंडरिया स्वास्थ्य विभाग की टीम ग्रामीणो के स्वास्थ्य की लगातार जांच कर रही है। वही घटना की जानकारी देते हुए ग्रामीणो ने बताया कि जिन दो लोगों की मौत हुई है उसमें से 1पुरुष रोजाना महुहा दारू का सेवन करता था। वही महिला के पति की मृत्यु के बाद महिला को दस्त होने के कारण तत्काल उसकी भी मृत्यु हो गई। जिसकी पुष्टि पंडरिया ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर ने की है।
- ← किस दुकान में मिलेगी मनपसंद शराब? सरकार का नया एप देगा जवाब…
- छठ पूजा और दीपावली के लिए मोदी सरकार का बड़ा फैसला, बढ़ेगी जनरल कोच की संख्या, स्पेशल ट्रेन भी चलेंगी →