NGO सपना महिला समिति एवं सहयोगी सूर्या फाउंडेशन द्वारा बिलासपुर यातायात की पाठशाला महिला एवं बाल अपराध कार्यक्रम आयोजित किया गया|
बिलासपुर |NGO सपना महिला समिति एवं सहयोगी श्री सूर्या फाउंडेशन द्वारा आज कोनी स्थित ग्रामीण स्व रोजगार प्रशिक्षण संस्थान में चेतना अतुलनीय बिलासपुर सुरक्षित बिलासपुर यातायात की पाठशाला महिला एवं बाल अपराध कार्यक्रम आयोजित किया गया
इस कार्यक्रम में सब इंस्पेक्टर ट्रेफिक श्री उमाशंकर पान्डे जी आरक्षक रौशन खेश निदेशक राजेंद्र कुमार साहू, दीप्ति मंडल वरिष्ठ संकाय पुरुषोत्तम गहरा जगदीश पटेल सहायक अंजलि उपस्थित थे इस कार्यक्रम में प्रशिक्षण ले रहे 65 बच्चों के साथ संगठन से जिग्यासा सराफ, उपमा अग्रवाल, ऐ के कंठ, कुनाल केडिया,निर्मला गुप्ता, उपमा अग्रवाल,सुदिप दुबे, सात्विक सराफ, गीता दुबे,टिकेश्वर साव जया साहू उपस्थित थे सब इंस्पेक्टर ट्रेफिक उमाशंकर पान्डे जी द्वारा यातायात के नियम , सपना सराफ द्वारा महिला अपराध जिग्यासा सराफ द्वारा बाल अपराध के बारे में जानकारी दी गई इसकी जानकारी अध्यक्षा सपना सराफ ने दिया