(रवीन्द्र मुदिराज) राजनांदगांव(छत्तीसगढ वाच) ।जंगली सूअरो के आंतक से वन परिक्षेत्र खुज्जी के बननवागांव व मनोहरा व आसपास के गांवो में जंगली दंतैल सुअरो का आंतक बढता जा रहा है। सुअर किसानों के फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं ,जिससे किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ता है, वही अपनी जान जोखिम में डालकर किसानी काम मे खेतो में जा रहे है। जानकारी के अनुसार छुरिया ब्लाक व वन परिक्षेत्र खुज्जी सरकिल अन्तर्गत बीते 18 सितम्बर को ग्राम बननवागांव मे जंगल से लगे खेत मे काम करने किसान हेमलाल रावटे आत्मज स्व रजू रावटे उम्र 47 वर्ष गया था। तभी दोपहर मे एक जंगली सुअर ने उस पर प्राणघातक हमला कर दिया । जिससे उसके सीने व जांघ मे गंभीर चोट आई।इससे उसकी स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। उसकी मौत की जानकारी देर शाम उसकी बहन को खेत लाने पर मिली। इसी दिन बननवागांव से लगे ग्राम मनहोरा में भी एक अन्य सुअर ने एक तीस वर्षीय युवक प्रकाश आत्मज गोपाल साहू तथा दूसरे जिनेद साहू अपने घर के पास ही टहल रहा था । उस पर पीछे से आकर अचानक जंगली सूअरो ने हमला कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया ।जिसको उपचार के लिए डोंगरगांव सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र लाया गया है। सुअर के हमले से मृत हेमलाल का शव पंचनामा एवम वन विभाग की टीम की जांच के पश्चात परिजनों को सौप दिया गया है,। डीएफओ राजनांदगांव वनमंडल सलमा फारूखी ने घटना की सूचना मिलते ही मृतक हेमलाल रावटे के परिजनो से मिलकर सांत्वना देते हुए तत्काल 25 हजार नगद राशि दिलवायी और कागजात प्रकिया के बाद मृतक परिवार को शेष 5लाख 75 हजार मिलने की जानकारी दी।इसके बाद घायलो से मिलकर डीएफओ ने एसडीओ व रेजरो सहित वन महकमे की टीम के साथ प्रभावित क्षेत्र का रात को मुआयना कर गांव वालो को सर्तक रहने कहा । एसडीओ राजनांदगांव योगेश साहू ने बताया कि वन महकमे की टीम प्रभावित गांव व आसपास लाठी व अन्य से जंगली सुअरो को जँगल मे खदेड रही है। पिजरे भी लगाये गये है।घायलो को भी तत्कालिक राशि पांच सौ रूपये दी गयी है।उसके अलावा घायलो के अस्पताल मे उपचार पर जो भी राशि का खर्च आयेगा। वन विभाग उसे अदा करेगा।
जंगली सुअर के प्राणघातक हमले से एक की मौत ,दो घायल
