25000 नगद समेत 52 पत्ती के शौकीनों को पकड़ा भटगांव पुलिस ने
सारंगढ़ बिलाईगढ़: एच डी महंत/
थाना भटगांव के ग्राम पंचायत चूरेला में कुछ युवक फड़ सजाकर 52 पत्ती का आनंद ले रहे थे। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब दबिश दी । पुलिस को देख कुछ जुआड़ी तो भाग निकले लेकिन मौके से परदेसी राम, सुदामा प्रसाद, हेतराम को गिरफ्तार किया गया है । आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने लगभग ₹25000 नगद सहित अन्य सामानों को जप्त किया है । अदालत में पेश करने के बाद सभी को मुचलके पर रिहा कर दिया गया थाना प्रभारी अमृत भार्गव का कहना है कि क्षेत्र में शराब जुआ जैसी कुरीतियों पर लगातार कार्रवाई की जाती रहेगी।