प्रांतीय वॉच

पी.ए.टी. और पी.व्ही.पी.टी. प्रवेश परीक्षा 2 जुलाई को, 1703 परीक्षार्थी होंगे शामिल

Share this
उत्तर बस्तर कांकेर : PAT and PVPT exam 2023 : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा 02 जुलाई दिन रविवार को प्रातः 09 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक पी.ए.टी. एवं पी.व्ही.पी.टी. प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। कांकेर जिले से पी.ए.टी. प्रवेश परीक्षा में 765 एवं पी.व्ही.पी.टी. प्रवेश परीक्षा में 938 परीक्षार्थी इस प्रकार 1703 परीक्षार्थी प्रवेश परीक्षा में शामिल होंगे।

कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला द्वारा उक्त परीक्षा के सफल संचालन के लिए डिप्टी कलेक्टर अषोक कुमार मारबल को नोडल अधिकारी बनाया गया है, उसका मोबाईल नम्बर +91-94255-84600 है तथा सहायक संचालक शिक्षा लक्ष्मण कावड़े को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, उसका मोबाईल नम्बर +91-79749-97827 है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *