प्रांतीय वॉच

एकतरफा प्यार में युवती पर जानलेवा हमला, आरोपी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

Share this

दुर्ग। जामगांव आर थाना क्षेत्र में एक युवक ने युवती पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला करके खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। वहीं घायल युवती को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मामला एकतरफा प्यार का है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ग्राम गब्दी निवासी श्रवण कुमार नेताम (22 वर्ष) अपने पड़ोस की युवती धनेश्वरी यादव (22 वर्ष) से एक तरफा प्रेम करता था। धनेश्वरी उसे पसंद नहीं करती थी। 1 नवंबर की देर शाम अचानक आरोपी युवती के घर पहुंचा। वह युवती से कहने लगा कि वह उससे बहुत प्यार करता है। अगर वो उसकी नहीं होगी तो किसी और की भी नहीं होगी। जिसके बाद आरोपी ने धारदार हथियार से धनेश्वरी के गले में वार कर दिया। इससे धनेश्वरी घायल हो गई। इसके बाद श्रवण वहां से फरार हो गया। धनेश्वरी के माता पिता ने तुरंत डायल 112 और जामगांव आर पुलिस को फोन करके सूचना दी। जामगांव आर पुलिस सूचना मिलते ही घटना स्थल पहुंची। इसके बाद आरोपी श्रवण को खोजबीन में जुट गई।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *