आफताब आलम / बलरामपुर/ संगठन चुनाव राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष चुनाव के लिय पीसीसी डेलीगेट्स की सूची जारी जिसमें संगठन की ओर से कुसमी से सेवादल प्रकोष्ठ के ब्लांक अध्यक्ष सोनू अली का नाम सूची में सामिल ।
पिछले कई वर्षों से सक्रिय राजनीति में रहने की वजह से उन्नति मिल पाई । 17 सितंबर को देर साम को सूची जारी की गई जिसमें। मा.मुख्यमंत्री से लेकर प्रदेस अध्यक्ष ,मंत्री,विधायक,कार्यकर्ता को सामिल किया गया है* ।
वही सोनू जी ने छग प्रदेश कांग्रेस कमेटी में पीसीसी प्रतिनिधि मनोनीत होने के बाद मुख्य चुनाव अधिकारी हुसैन डलवाई , मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम और संसदीय सचिव चिंतामणि महराज, ज़िला कांग्रेस कमेटी व ब्लांक कांग्रेस कमेटी के साथ सभी संगठन के वरिष्ठजनो का धन्यवाद व आभार किया।
पीसीसी डेलीगेट्स की सूची में शामिल किए गए कुसमी से सेवादल प्रकोष्ठ के ब्लांक अध्यक्ष सोनू अली का नाम सामिल
