डोंगरगढ़- नए स्वरूप में दिखेगा हमारा धर्मनगरी का रेलवे स्टेशन: दो नए प्लेटफॉर्म के साथ चल रहा स्टेशन डेवलपमेंट का काम, अब पांच हो जाएंगे। धर्मनगरी का रेलवे स्टेशन बहुत जल्द नई सुविधाओं के साथ नए स्वरूप में नजर आएगा। स्टेशन विस्तारीकरण के साथ ही प्लेटफॉर्म की संख्या भी बढ़ रही है। वर्तमान में डोंगरगढ़ में तीन प्लेटफॉर्म है। जिसे पांच करने की तैयारी है। इसके लिए प्लेटफॉर्म नंबर एक की पुरानी बिल्डिंग को तोड़कर कालका पारा की ओर ऑटो स्टैंड में नया प्लेटफॉर्म व नई बिल्डिंग तैयार हो चुकी है। साथ ही तीन नंबर के बगल में भी नया प्लेटफॉर्म बनकर तैयार हो चुका है। दैनिक भास्कर में पहली बार ड्रोन कैमरे से देखिए धर्मनगरी के बदलते स्वरूप की तस्वीर। जल्द ही विकसित होगा स्टेशन- साउथ कॉलोनी के क्वाटरों को तोड़कर नई रेल लाइन निकाली जा रही है। जो प्लेटफॉर्म नंबर एक के लिए निकलेगी। पांच प्लेटफॉर्म होने से सुविधा बढ़ने की संभावना है। स्टेशन मास्टर एके मंडल ने बताया कि धर्मनगरी स्टेशन में यात्रियों की सुविधाओं के लिए विस्तार किया जा रहा है। जल्द ही स्टेशन नए स्वरूप में नजर आएगा। कार्य अंतिम चरण में है। कालका पारा की ओर टिकट काउंटर भी शुरू, दर्शनार्थियों को बड़ी सुविधा- मां बम्लेश्वरी देवी के दर्शनार्थी मंदिर जाने के लिए कालका पारा की ओर उतरते हैं। टिकट लेने के लिए यात्रियों को सीढ़ी पार कर शहर की ओर जाना पड़ता था। लेकिन अब नए प्लेटफॉर्म में टिकट काउंटर की शुरुआत कर दी गई है। इससे यात्रियों को कालका पारा की ओर टिकट मिल रहा है। यात्रियों के लिए सुविधाओं में और इजाफा किया जा रहा है। कंटेंट-खूबचंद चौधरी, ड्रोन फोटो-नागेश वर्मा