बिलासपुर। सावन के पावन अवसर पर बाबा धाम देवधर बैद्यनाथ धाम बोल बम यात्रा के लिए रवाना हुए छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक जी भाजपा प्रदेश महामंत्री भूपेंद्र सवन्नी, बेलतरा विधायक रजनीश सिंह जी बिलासपुर रेलवे स्टेशन में दरभंगा ट्रेन से रवाना हुए। उनके साथ देवेंद्र कौशिक जी पुष्पेंद्र कौशिक जी एवं मंडल अध्यक्ष बलराम देवांगन, वरिष्ठ नेता मनोज दुबे, सैयद सैफुद्दीन हरीश चंद्र साहू दिनेश कौशिक विजय मरावी हनीफ खान रशीद उल्ला द्रोण साहू अंकित पाल अजय कश्यप पवन छाबड़ा पवन सोनकर मोनू रजक जी गिरी राम आदि अनेकों कार्यकर्ता उनके साथ है।
बैद्यनाथ धाम बोल बम यात्रा के लिए नेता प्रतिपक्ष के साथ विधायक और प्रदेश महामंत्री हुए रवाना
