रोहित वर्मा
खरोरा;—प्रदेश भर में 1 अगस्त से सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में और बनरसी पंचायत में भी वजन त्योहार एवं स्तनपान दिवस आयोजन किया गया।वजन त्योहार का मुख्य उद्देश्य बच्चों में पोषण की प्रगति का मापन करना है।
साथ में बच्चों की उंचाई की भी माप कि जाती है स्तनपान को बढ़ावा देने व प्रसुताओं को नवजात बच्चों को प्रथम आहार के रूप में मां के दूध को प्रेरित करने के लिए स्तनपान दिवस मनाया गया जा रहा है। गांव के सभी छोटे बच्चों को बुलाकर उनका वजन व उंचाई मापा गया। प्रसुत महिलाओं को स्तनपान का महत्व बताया गया। महिला एवं बाल विकास सभापति एवं जिला पंचायत सदस्य श्रीमती केशरी मोहन साहू ने सभा में सम्बोधित करते हुए कहा कि नवाजत शिशुओं के तेजी से विकास के लिए माता का दूध अत्यंत आवश्यक है वह प्रोटीन युक्त आहार देना बहुत जरूरी है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती केशरी मोहन साहू, ग्राम पंचायत बनरसी सरपंच खेलू राम साहू, उपसरपंच लखन साहू, एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हेमलता धीवर, सुखबती साहू, तीजन साहू, शैल निषाद धसनीन कोशले, हेम साहू, पर्यवेक्षक अंजू एवका, एन एम पूर्णिमा चंद्राकार, सी एच ओ संतोष चंद्राकर, मितनीन दीदी टिकेश्वरी पटेल, सेवती पटेल, चित्रकला साहू, देविका, मंजू, सुरेखा, हेमा, राजकुमारी, निराशा, शकुन, ललिता ,कमिन साहू,अनीता वर्मा, कदाम्वरी बांधे, गीता ध्रुव, सुखलाल साहू , कुमार पटेल, आदि गणमान्य नागरिक एवं ग्रामवासी उपस्थित थे