प्रांतीय वॉच

संसदीय सचिव की अगुवाई में नवनिर्वाचित नगरपालिका अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर लिया आशीर्वाद

महासममुंद। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर की अगुवाई में नगरपालिका की नवनिर्वाचित अध्यक्ष श राशि महिलांग सहित जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान कुशल रणनीति से मिली ऐतिहासिक जीत पर मुख्यमंत्री बघेल ने संसदीय सचिव चंद्राकर की पीठ थपथपाई। गुरूवार को महासमुंद नगरपालिका अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचन हुआ।

जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी  राशि महिलांग ने भाजपा प्रत्याशी प्रकाश चंद्राकर का हराते हुए शानदार जीत हासिल की। बाद इसके संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर की अगुवाई में नगरपालिका से कांग्रेस भवन तक विजयी जुलूस निकाला गया। यहां संसदीय सचिव चंद्राकर ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती राशि महिलांग का मुंह मीठाकर जीत की बधाई दी। कांग्रेस भवन में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अमरजीत चावला, पर्यवेक्षक पीयूष कोसले, सुबोध हरितवाल,

जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर सहित कांग्रेसजनों ने जीत की बधाई देते हुए कहा कि नगरपालिका में भाजपा पार्षदों की बहुमत के बाद भी मिली जीत संसदीय सचिव व विधायक चंद्राकर की कुशल रणनीति का बड़ा योगदान रहा है। महासमुंद नगरपालिका अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर संसदीय सचिव चंद्राकर ने शुरू से कमान संभालते हुए रणनीति तैयार की थी। नतीजतन कांग्रेस प्रत्याशी को ऐतिहासिक जीत मिल सकी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *