रायपुर। राजधानी में ईडी के ताबड़तोड़ छापेमारी चल रही है। कपड़े और ज्वेलरी में नामी ग्रुप के ठिकानों पर सुबह से जांच शुरू इस टीम में रायपुर के अलावा नागपुर के भी अफसर शामिल है इस ग्रुप के भिलाई, दुर्ग, नांद गांव समेत कई शहरों में कपड़े और जेवरात का कारोबार है साथ ही इसका रोजाना बड़ा ट्रांजैक्शन है पिछले साल इस समूह पर आयकर ने छापेमारी की थी इनके शंकर नगर सिविल लाइन के घर और शोरूम में सशस्त्र जवानों की सुरक्षा के साथ कार्रवाई चल रही है।
BIG BREAKING : कपड़े और जेवरात के बड़े समूह पर ईडी का छापा
