गोपाल शर्मा सवांददाता:-भाटापारा – सिमगा विकासखंड के किसान आज कृषि उपज मण्डी समिति भाटापारा के अध्यक्ष कायार्लय में अध्यक्ष सुशीलशर्मा से मुलाकात कर , उन्हें बधाई एवं शुभकामनायें प्रेषित की तथा प्रदेशस्तर के नेताओं के प्रति आभार व्यक्त किया । विदित हो कि सुशील शर्मा अध्यक्ष जो कि ग्राम बुचीपार सकरीपार के कृषक है तथा प्रदेश शासन के व्दारा उन्हें कृषक हित में अध्यक्ष मनोनित किये जाने पर क्षेत्र के कृषको में हर्ष है ,आज इसी क्षेत्र के किसान बन्धुओं ने सुशीलशर्मा का शाल व श्रीफल तथा पुष्पगुच्छ से स्वागत सम्मान किया गया तथा कृषक बन्धुओं ने प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल , कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे तथा गिरीश देवांगन अध्यक्ष खनिज विकास निगम के प्रति अभार व्यक्त । जिसमें प्रमुख रूप से लोचन देवांगन पूर्व सोसायटी अध्यक्ष दामाखेडा ,देवकरण साहू ,सुकदेव ध्रुव दरचूरा, लखनलाल अग्रवाल पूर्व उपाध्यक्ष दामाखेडा पंचायत , जनपद सदस्य सिमगा, राजकुमार साहू,दिलीपसाहू किरवई, जीवन साहू दामाखेडा, नारदराम ध्रुव धोबनी ,रामखिलावन साहू मनोहरा, भगवान साहू दौरेंगा, बलदाउ वैष्णव रोहरा ,मंडी सदस्य तुलाराम यादव ,नरेश ध्रुव जनपद सदस्य ढाबाडीह,गिरधर साहू सरपंच ढाबाडीह ।
सिमगा विकासखंड के किसान आज भाटापारा कृषि उपज मंडी समिति के अध्यक्ष सुशील शर्मा से मुलाकात कर, उन्हें बधाई एवं शुभकामनायें दी
