तापस सन्याल
दुर्गग्रामीण। विधान सभा दुर्ग ग्रामीण के निम्न पंचायतों में विकाश कार्यो का भूमि पूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम कल दिनांक 20 जून दिन सोमवार को रखा गया।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दुर्गग्रामीन विधानसभा के विधायक व गृह-जेल,लोकनिर्माण पर्यटन,धर्मस्व न्यास मंत्री ताम्रध्वज साहू ,अध्यक्षता अध्यक्ष जिला पंचायत दुर्ग शालिनी रिवेंद्र यादव, विशेष अतिथि महामंत्री प्रदेश कांग्रेस कमेटी
जितेंद्र साहू , कृषिसभापति जिला पंचायत दुर्ग योगिता चंद्राकर अध्यक्ष जनपद पंचायत देवेंद्र देशमुख , जनपद उपाध्यक्ष झमित गायकवाड़ ,विधायक प्रतिनिधि केशव बँटी हरमुख ,सरपँच संघ अध्यक्ष मुकुंद पारकर ,अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दुर्गग्रामीण नंद कुमार सेन साथ साथ क्षेत्रीय जनपद सदस्य गण,सरपँच गण सम्मानित सभी प्रकोष्ट के पदाधिकारी गण,जोन, सेक्टर, तथा बूथ अध्यक्ष गण उपस्थित रहेंगे ।
इस ग्राम में होगा भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम *ग्राम डुमरडीह- सुबह 10:00बजे
ग्राम उमरपोटी – सुबह10:45 बजे
ग्राम खम्हरिया -सुबह 11:30 बजे
ग्राम धनोरा -12:15 बजे
ग्राम हनोदा -01:00बजे
ग्राम कोड़िया -01:45 बजे
ग्राम कोकड़ी -03:00 बजे
ग्राम भानपुरी -03:45बजे
ग्राम अछोटी -04:30बजे
दुर्गग्रामीण विधानसभा में होगा विभिन्न कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम…गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के प्रयाश से हो रहा है दुर्गग्रामीण विधानसभा का कायाकल्प
