दुर्ग

विशाल जंगी प्रदर्शन : राज्यसभा सांसद सुश्री सरोज पांडे के नेतृत्व हुआ संपन्न

 

आज का विशाल जंगी प्रदर्शन जो कि राज्यसभा सांसद सुश्री सरोज पांडे जी के नेतृत्व में दुर्ग नगर निगम के खिलाफ जंगी प्रदर्शन व उस का घेराव किया गया विशाल जन समूह ने इसमें भाग लिया यह प्रदर्शन विधानसभा चुनाव के बाद छत्तीसगढ़ मे एक बहुत ही बड़ा प्रदर्शन भाजपा के द्वारा देखा गया ,पूरे छत्तीसगढ़ में विधानसभा के बाद ऐसे प्रदर्शन गिने चुने ही हुए होंगे l इसमें आम जनता का आक्रोश दिखाई दिया कई लोगों ने अपनी मांगे पदाधिकारियों को लिखित रूप मे भी दी ,जिनको मुख्य रूप से अपने ज्ञापन में शामिल किया गया इतना जनाक्रोश नगर निगम के खिलाफ दुर्ग विधायक के खिलाफ इससे यह पता चलता है की आम जनता कितनी दुखी वह आक्रोशित है नगर निगम की गतिविधियों से महापौर और विधायक के कामों से l प्रदर्शन के दौरान भाजपा कार्यकर्ता निगम की लचर कार्यशैली को लेकर खासे आक्रोशित थे फलस्वरूप कार्यकर्ताओं द्वारा विधायक महापौर व नगर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए निगम के मुख्य प्रवेश द्वार पर लगे वेरीकेट को तोड़कर अंदर जाने का प्रयास किया गया जिससे कार्यकर्ताओं और सुरक्षा के तैनात पुलिस बल के बीच धक्का-मुक्की की स्थिति भी निर्मित हुई भाजपा कार्यकर्ता के इस रूप को देखकर निगम आयुक्त हरीश मंडावी को प्रदर्शनकारियों के प्रतिनिधिमंडल को चर्चा के लिए बुलाना बुलाने विवश होना पड़ा प्रतिनिधि मंडल द्वारा निगम मुख्यालय में आयुक्त हरीश मंडावी से चर्चा कर जन समस्याओं पर जमकर आक्रोश जताया गया मुख्य वक्ता के तौर पर सुश्री पांडे ने जनता की आवाज बनकर कहा की आज जो दुर्ग की दुर्गति हुई है पानी में बिजली में सड़क में और जो पक्षपात की राजनीति हुई है उस से दुर्ग की जनता बहुत आक्रोशित है और उद्वेलित हो चुकी है आज जनता अपना हक मांगने नगर निगम में आई है आज उसे अपने हक का पूरा हिसाब किताब चाहिए जनता की लड़ाई लड़ते हुए सुश्री सरोज पांडे ने बोला फंड इन्हें मिलता नहीं या ये लेना नहीं चाहते इनकी शासन और प्रशासन पर कोई पकड़ नहीं ,महापौर सिर्फ और सिर्फ हाथ की कठपुतली बन के रह गए, विधायक पूरे नगर निगम के कामों को गतिविधियों को अंजाम देते हैं जो कि संवैधानिक तौर पर अनुचित है उन्होंने पट्टा देना ही पड़ेगा जो इसके हक़दार हैं । साथ ही साथ उन्होंने आक्रमक तेवर दिखाते हुए कार्यकर्ताओं को सईयम बरतने की भी अपील की l नगर निगम में भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने 14 कणिका की सूची नगर निगम कमिश्नर हरीश मंडवी को सौंपी उसमें मुख्य रूप से नाले की साफ-सफाई पीएम आवास योजना , पेयजल समस्या, पट्टा वितरण, यूजर चार्जेस और संपत्ति कर हाफ करने की मांग, टंकी सीपेज अमृत मिशन के तहत तत्काल निराकरण करने की मांग l इन मांगो पर हरीश मंडवी जी ने बोला कि हम जल्द ही उसका निरीक्षण करेंगे जो और अव्यवस्था उसे दूर करेंगे, पेयजल के लिए टीम गठित करना है, पट्टा के लिए कैंप लगाकर निराकरण करेंगे, रोड के लिए शासन को अवगत करा कर तुरंत राशि मंगवाएँगे, निराश्रित पेंशन धारियों की समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण करेंगे साफ तौर पर यह कहा जाए तो यह आंदोलन या घेराव सफलता पूर्ण और शक्ति से भरा हुआ संयम से परिपूर्ण रहा इस प्रदर्शन में कार्यकर्ताओं और आम जनता का हुजूम देखा गया जो निकट भविष्य में सिर्फ दुर्ग ही नहीं छत्तीसगढ़ में कहीं नहीं देखा गया था ऐसा प्रदर्शन पिछले विधानसभा चुनाव के बाद शायद छत्तीसगढ़ में पहला प्रदर्शन है l जिससे की आम जनता को राहत जरूर मिलेगी और यह एक संदेश है कांग्रेस पार्टी भूपेश सरकार के खिलाफ कि आप अपने दायित्वों से पीछे न हटे उसे पूर्ण करें नहीं तो आगे चलकर और ऐसे ही आंदोलन भारतीय जनता पार्टी के सानिध्य में आम जनता के साथ फिर से हो सकते हैं इस जंगी प्रदर्शन में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष श्री जितेंद्र वर्मा जी प्रदेश मंत्री श्रीमती उषा टावरी जी पूर्व महापौर श्रीमती चंद्रिका चंद्राकर जी महामंत्री नटवर ताम्रकार ललित चंद्राकर पूर्व विधायक सांवलाराम बहरे जागेश्वर साहू नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा मंडल अध्यक्ष दीपक चोपड़ा , सतीश समर्थ , शेखर चंद्राकर , लुकेश बघेल के साथ हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं पदाधिकारी आम जनता समृद्धि और उन्होंने नगर निगम की और व्यवस्था के प्रति अपनी आक्रोश जाहिर किया l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *