Watch Sidhu Musewala Video : सिद्धू मूसेवाला की हत्या से पहले का वीडियो आया सामने , कहा था- जान को था खतरा
Sidhu Moose Wala video: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की रविवार को हत्या कर दी गई थी. उनका पैतृक गांव मूसा में अंतिम संस्कार कर दिया गया. अब सिद्धू मूसेवाला का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
खुद बनाया वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो मूसेवाला की मौत से पहले का है. इसमें पंजाबी सिंगर चलती हुई कार में अपने मोबाइल से खुद वीडियो बना रहे हैं. इस वीडियो में वह कह रहे हैं कि जब कोई नया गायक प्रसिद्धि पाता है तो पुराने इस्टैब्लिश गायक फोन पर धमकी देने जैसी हरकतें करते हैं.
धमकियां मिलने की बात
इस वीडियो में सिद्धू मूसेवाला ये कहते हुए भी दिख रहे हैं कि उन्हें भी धमकियों वाले फोन और ईमेल मिले हैं. जो यह सब कर रहे हैं, वह तीन-चार छोटे-मोटे हैं और उनका एक मास्टर है. वो सब सुधर जाएं वरना मैं भी सबक सिखा दूंगा.
सिद्धू को हत्या की बात पहले थी पता?
सिद्दू इस वीडियो में ये भी कह रहे हैं कि अब मैं किसी के बारे बुरा भी नही बोलता, इसलिए धमकियां देने वाले यह काम छोड़ दें, नहीं तो मैं भी सही से जवाब दूंगा. हालांकि, अभी ये साफ नहीं है कि वीडियो कितने दिन पुराना है, लेकिन इस वीडियो से ये साफ हो रहा है की सिद्दू को पता था उनकी हत्या की जा सकती है.
गांव में हुआ अंतिम संस्कार
बता दें कि पंजाब के मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला की रविवार को अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. रकळ इस हत्याकांड की जांच कर रही है. इस बीच मंगलवार को मनसा जिले के मूसा गांव में सिद्धू को अंतिम विदाई दी गई.
देखें VIDEO
पंजाब के सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या से पहले का वीडियो आया सामने, गायक ने कहा- जान से मारने की मिल रही हैं धमकियां #SidhuMosseWala
अन्य Videos यहां देखें – https://t.co/ZoADfwBf2S pic.twitter.com/mpZDDJh1sZ
— Zee News (@ZeeNews) June 1, 2022