रायपुर वॉच

पत्रकारों से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कही ये बातें

पत्रकारों(journalists) से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel)ने सर्किट हाउस (circuit house)में बताया की वनधन, गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी (Van Dhan, Godhan Nyay Yojana, Rajiv Gandhi)भूमिहीन कृषि न्याय योजना (agricultural justice scheme)बस्तर के लोंगो के लिए बहुत हितकर साबित हो रहा है। लोग शासकीय योजनाओं (government schemes)का लाभ ले रहे हैं, खेतों के प्रति रुझान बढ़ रहा है।

राशन कार्ड सबका बना है, सबको राशन मिल रहा है,परंपरागत खेती, कोदो, कुटकी का रकबा भी बढ़ा है। मैं जहाँ भी जा रहा हूँ लोग बैंक मांग रहे हैं, इसका मतलब है लोगों के पास पैसा आ रहा है।

 


 

बस्तर बदलाब की तरफ बढ़ रहा है, कई जगह कॉलेज, आत्मानंद स्कूल, हॉस्टल की मांग हो रही है। नक्सल समस्या को हल करने के लिए आम लोगों का विश्वास जितना जरूरी है। अब हम लोगों तक पहुच रहे हैं, आय के साधन, रोजगार बढ़ा रहे हैं।

हम जल, जंगल, जमीन पर अधिकार देने का काम कर रहे हैं।टाटा द्वारा अधिग्रहित जमीन वापस की, अबूझमाड़ में पट्टे बंटे हैं, दंतेवाड़ा में आवागमन की सुविधा, राशन दुकान, सोलर लाइट, सब लग रहा है। नये स्कूल खुल रहे हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से चर्चा करते हुए अधिकारियों की प्रशंसा की और कहा कि लगातार विकास हो रहा है वह हमारे अधिकारी सभी क्षेत्रों में काम कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *