संतोष ठाकुर/ तखतपुर। कुशाभाऊ ठाकरे जन्म शताब्दी शक्ति केंद्र विस्तार योजना के तहत पकरिया शक्ति केंद्र के टीहुलाडीह मे महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष हर्षिता पांडेय ने विस्तार योजना की समीक्षा की और कार्यकर्ताओं को पार्टी के निर्देश के तहत गंभीरता से कार्य करने निर्देशित किया। केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा चलाये जा रहे। जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को विस्तार से अवगत कराया। इससे प्रभावित होकर सैकड़ों लोगों ने भाजपा प्रवेश किया। श्रीमती हर्षिता पांडेय के द्वारा उन्हें भाजपा दुपट्टा से एवं उनका मुंह मीठा करा कर। विधिवत भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराया गया।इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष त्रेतानाथ पांडेय , संतोष कश्यप मंडल अध्यक्ष विजयपुर, रघुवीर सिंह ठाकुर विस्तारक, डॉ कुमार बंजारे ,संजीव कश्यप ,संतोष साहू ,दिनेश दिवाकर ,मोहन दिवाकर रामेश्वर रात्रेेे, सोनू दिवाकर, राजेंद्र गेंदले ,महेश्वर कोसले, लखन कोसले, राजेंद्र जांगड़े, मनमोहन जांगड़े, मोहन दिवाकर, राजकुमार दिवाकर ,ईश्वरी कोसले ,जितेंद्र दिवाकर ,कुमार दिवाकर, पुरी दिवाकर, विश्वनाथ बघेल, पूरण माथुर, जीवन लाल गेंदले ,अजय दिवाकर ,अर्चना जांगड़े, चित्रलेखा दिवाकर, गोदावरी दिवाकर, उषा दिवाकर, पुरी दिवाकर, ज्योति दिवाकर, जमुना दिवाकर, सुहागा गेंदले, गुलाबा मेरी, अमर भाई, शांति दिवाकर, मालती दिवाकर ,पुरी दिवाकर ,विमला दिवाकर ,नरेंद्र दिवाकर ,रामकली गेंदले, अनीता दिवाकर, भागीरथी गेंदले ,शंकर दिवाकर, बालक दास टंडन, सुरेंद्र , नरेंद्र दिवाकर ,कन्हैया दिवाकर, करण कोसले, संजय बंजारे सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।
कुशाभाऊ ठाकरे जन्म शताब्दी शक्ति केंद्र विस्तार योजना के तहत पकरिया शक्ति केंद्र के टीहुलाडीह मे हर्षिता पांडेय ने विस्तार योजना की समीक्षा की
