तापस सन्याल/भिलाई : वैशाली नगर विधानसभा के राजेंद्र प्रसाद चौक में कांग्रेस जनों द्वारा छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री जन नायक श्री भुपेश बघेल जी का जन्मदिन केक काटकर , हर्सोल्लास के साथ आतिशबाजी कर मनाया ।। जिसमे प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री अरूण सिसोदिया , छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस पूर्व सचिव इरफान खान , दुर्ग जिला कांग्रेस ग्रामीण सचिव संजीत चक्रवर्ती , कांग्रेस नेता जयप्रकाश सोनी के विशेष उपस्थित में मनाया गया , इस अवसर पर श्री सिसोदिया जी ने श्रमिक बस्ति के बच्चों व महिलाओं को केक व मिठाई बाटी,, एवम मुख्यमंत्री द्वारा निरंतर छत्तीसगढ़ के विकास के लिए उठाए गए कदमो, योजनाओ से सभी को अवगत कराया l
सरकार के 18 माह के कार्यकाल की जन कल्याण कारी योजना जिसमे प्रमुख रूप से गोठांन कार्यक्रम, राजीव गांधी न्याय योजना, राम वन गमन पथ,, शहरों में पट्टो का नवीनीकरण व वितरण बिजली बिल हाफ, जैसे बहुत बड़ी बड़ी योजनाओ की जानकारी दी।। जिन्होंने ने 15 साल पुरानी भाजपा सरकार के कुशासन को पराजित किया ! ऐसे मजबूत इरादे वाले किसान पुत्र आदरणीय भूपेश भईय्या के जन्मदिन को उनके नारो ओर छत्तीसगढ़ महतारी के जयकारे से बुलंद कर सभी ने अपना स्नेह,व आशीर्वाद हमारे मुख्यमंत्री जी को दिया।
उक्त अवसर कांग्रेस प्रदेश पूर्व सचिव इरफान खान , संजीत चक्रवर्ती , अल्बर्ट स्मिथ , राजीव यादव , जयप्रकाश सोनी ने विचार व्यक्त किया ! जन्मदिन कार्यक्रम में शोएब मोहहमद, रमेश शिववंशी,प्रेम साहू, सुमित सिंह , मनीराम वर्मा , स्वप्निल जैन ,आसिफ, सरषिज घोष , गौरव श्रीवास्तव , राजू पाल..सहित सैकड़ों बच्चे , महिलाएं व गणमान्य नागरिक गण उपस्थित रहे।
वैशाली नगर विधानसभा के राजेंद्र प्रसाद चौक में कांग्रेस जनों द्वारा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल का जन्मदिन केक काटकर, हर्सोल्लास के साथ आतिशबाजी कर मनाया
