पुलस्त शर्मा/मैनपुर : एकल परिवार संच मैनपुर द्वारा सोमवार को रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन करते हुए एकल परिवार संच की बहनो द्वारा धवलपुर सीआरपीएफ पुलिस कैम्प के जवानो को राखी बांधकर उनका उत्साह वर्धन किया गया। इस दौरान संच प्रमुख गणिराम दिवान ने कहा कि पुलिस के अधिकारी व जवान अपने परिवार से दूर हमारी रक्षा के लिये तैनात है अतः आज संच द्वारा पुलिस जवानो को हमारी बहनो द्वारा राखी बांधकर उनका हौसला बढाया गया है। इस मौके पर विधालय ग्राम से बहन कुमारी तनुजा वैष्णव, रितु नेताम, धनेश्वरी, परमेश्वरी, दुगेशवरी, तिलेशवरी नेगी, संच प्रमुख गणिराम दिवान, आचार्य भाई चुन्नु नेताम, कमलेश यादव, महेंद्र ओंटी उपस्थित थे साथ में उपसंच अध्यक्ष शिशुपाल राजपूत का भरपूर सहयोग मिला है।
एकल परिवार संच मैनपुर की बहनो द्वारा धवलपुर पुलिस कैंप के जवानो को बांधी राखी
