- आकाश राव की बस्तर में सक्रियता व नेतृत्व छमता को देखते हुए सुकमा जिले का प्रभार दिया जाना न्यायोचित
अक्कू रिजवी/कांकेर: राष्ट्रीय महासचिव छग प्रभारी श्री संतोष कोलकुंडा जी , सह प्रभारी राष्ट्रीय सचिव एकता ठाकुर जी के निर्देश एवं सहमति से छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष युवा कांग्रेस पुर्णचंद कोको पाढ़ी जी द्वारा प्रदेश पदाधिकारियो का कार्य विभाजन किया गया। जिसमे प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस आकाश राव को बहुत महत्वपूर्ण जवाबदारी देते हुए सुकमा जिले का प्रभारी बनाया गया । विगत चुनाव में कांग्रेस का यह युवा नेता बस्तर क्षेत्र में दी गई जिम्मेदारी का सफलतापूर्वक निर्वहन करते हुए बस्तर में लोकसभा , विधानसभा चुनावी जीत में भी प्रभारी होते हुए अहम भूमिका निभाई , आकाश राव की बस्तर में सक्रियता व नेतृत्व छमता को देखते हुए सुकमा जिले का प्रभार दिया जाना न्यायोचित है । बस्तर जिले के प्रभारी के बाद अब सुकमा जिले के प्रभारी बनाये गए है । आकाश राव के प्रभारी बनने के बाद युवाओं में काफी हर्ष है बधाई देने वालो में माननीय मुख्यमंत्री सलाहकर आदरणीय श्री राजेश तिवारी जी,बस्तर सांसद माननीय श्री दीपक बैज जी , कांकेर विधायक माननीय श्री शिशुपाल शोरी जी , अनूप नाग जी , मनोज मंडावी जी , जिला अध्यक्ष सुभद्रा सलाम जी , जितेंद्र ठाकुर जी , बीरेश ठाकुर जी ,नरेश ठाकुर जी , हेमंत धुर्व जी , हेमनारायण गजबल्ला जी , श्रीमती सरोज ठाकुर जी , नीरा साहू जी , यासीन करानी जी , तरेंद्र भंडारी जी , रोमनाथ जैन जी , सुनील गोस्वामी जी , सुकमा जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश लखमा जी , मनोज जैन , सोहेब अहमद , रिंकू शुक्ला , राजदीप हालदार सूरज कश्यप , महेन्द्र नायक , शिवंकित श्रीवास्तव , गुलाब खान , आकाश महंत , प्रकाश ठाकर ,चंद्रलोक ठाकुर , तुकेश्वर साहू , विजेंदर तिवारी , चमन साहू ,रुहाब मेमन , पवन कांगे , सोमेश सोनी , सादाब खान , हेमन्त बघेल आदि ने बधाई दी..!!!