अक्कू रिजवी/कांकेर: कोविड-19 के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु जिले में अब तक 02 लाख 15 हजार 867 लोगों द्वारा प्रथम डोज और 51 हजार 257 लोगों द्वारा द्वितीय डोज का टीकाकरण लगवाया जा चुका है। 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 01 लाख 58 हजार 638 लोगों ने प्रथम डोज और 48 हजार 685 लोगों द्वारा द्वितीय डोज का टीका लगवाया गया है। इसी प्रकार 18 से 44 आयु वर्ग के 57 हजार 229 लोगों द्वारा प्रथम डोज और 02 हजार 572 लोगों द्वारा द्वितीय डोज का टीकाकरण लगवाया गया है।
अंतागढ़ विकासखण्ड में 45़ वर्ष से अधिक आयु वर्ग वाले 14394 हितग्राहियों द्वारा प्रथम डोज का टीका एवं 4801 हितग्राहियों द्वारा द्वितीय डोज का टीका लगवाया गया है। भानुप्रतापपुर विकासखण्ड अंतर्गत 19407 लोगों ने प्रथम डोज और 6385 लोगों ने द्वितीय डोज, चारामा विकासखण्ड अंतर्गत 21674 लोगों ने प्रथम डोज तथा 6517 लोगों ने द्वितीय डोज, दुर्गूकोंदल विकासखण्ड के 13281 लोगों द्वारा प्रथम डोज एवं 3465 लोगों द्वारा द्वितीय डोज, कांकेर विकासखण्ड अंतर्गत 29522 लोगों द्वारा प्रथम डोज तथा 11041 लोगों द्वारा द्वितीय डोज, कोयलीबेड़ा विकासखण्ड अंतर्गत 35100 लोगों द्वारा प्रथम डोज और 10506 लोगों द्वारा द्वितीय डोज तथा नरहरपुर विकासखण्ड अंतर्गत 25261 हितग्राहियों को प्रथम डोज एवं 5970 हितग्राहियों को द्वितीय डोज का टीकाकरण किया जा चुका है।
अंतागढ़ विकासखण्ड में 18 से 44 आयु वर्ग के 2082 लोगों द्वारा प्रथम डोज का टीका एवं 320 लोगों द्वारा द्वितीय डोज का टीका लगवाया गया है। भानुप्रतापपुर विकासखण्ड अंतर्गत 8067 लोगों ने प्रथम डोज और 498 लोगों ने द्वितीय डोज, चारामा विकासखण्ड अंतर्गत 8987 लोगों ने प्रथम डोज तथा 183 लोगों ने द्वितीय डोज, दुर्गूकोंदल विकासखण्ड के 3751 लोगों द्वारा प्रथम डोज एवं 182 लोगों द्वारा द्वितीय डोज, कांकेर विकासखण्ड अंतर्गत 11212 लोगों द्वारा प्रथम डोज तथा 473 लोगों द्वारा द्वितीय डोज, कोयलीबेड़ा विकासखण्ड अंतर्गत 15934 लोगों द्वारा प्रथम डोज और 556 लोगों द्वारा द्वितीय डोज तथा नरहरपुर विकासखण्ड अंतर्गत 7196 हितग्राहियों को प्रथम डोज एवं 360 हितग्राहियों को द्वितीय डोज का टीकाकरण किया गया है।
जिले में अब तक 215867 लोगों ने प्रथम और 51257 लोगों ने द्वितीय डोज लगवाया कोविड-19 का टीकाकरण
