स्वपनिल तिवारी/पिथौरा : छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष पूर्णचंद्र कोको पाढ़ी ने प्रदेश पदाधिकारी के कार्यों का विभाजन किया है. संगठन को मजबूत करने युवा कांग्रेस में संभाग प्रभारी, जिला प्रभारी और सह प्रभारी बनाए है. इसी कड़ी मेे महासमुन्द के पिथौरा से प्रदेश के सह सचिव सन्नी रोहिल्ला को बलोदा बाजार जिला की जिम्मेदारी सौपी गई l रोहिल्ला सह प्रभारी नियुक्त किये गए । रोहिल्ला ने युवा तुर्क अपने नेता विनोद तिवारी,युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं छत्तीसगढ़ के प्रभारी संतोष कोलकुंडा, सह प्रभारी एकता ठाकुर एवं युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कोको पढ़ी बसना एवं खल्लारी के विधायक का धन्यवाद। देते हुए आभार व्यक्त किया है।
छेत्र के युवाओं में काफी उत्साह
सन्नी रोहिल्ला बताया कि प्रदेश अध्यक्ष कोको पाढ़ी के निर्देश पर पदाधिकारी के कार्यों का विभाजन किया गया है. पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर यूथ कांग्रेस को मजबूत करने का काम करेंगे. साथ ही संगठन की समय-समय पर बैठक लेकर भारतीय युवा कांग्रेस और पीसीसी छत्तीसगढ़ के निर्देशों का पालन करेंगे।।।