प्रांतीय वॉच

सीएमओ ने पटेल क्लीनिक में लगा रख है पोस्टर 

Share this
  • नगर मे शौचालय नही है पोस्टर में सार्वजनिक शौचालय का जिक्र किया गया नगर पंचायत अधिकारी
दिलहरण चंद्रा/ जैजैपुर :  नगर पंचायत जैजैपुर में आज पर्यंत तक शौचलय नहीं बना है और जबकि मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने सार्वजनिक शौचालक का जिक्र किया है । दूर दराज से यात्री बस से सफर कर जनपद पंचायत जैजैपुर आते है । जहाँ पर यह ब्लाक मुख्याल होने के नाते विधान सभा क्षेत्र है । दूर दराज से लोग अपनी समस्या का समाधान करने के लिए आते है लेकिन यहाँ पर एक भी शौचालय नहीं है लेकिन नगर पालिका अधिकारी न जाने | क्यो नया बस स्टेन्ड में पटेल डाक्टर के क्लीनिक में सार्वजनिक शौचालय का पेस्टर लगाव है जो कि 100 मीटर की दूरी पर है लेकिन शौचालय कि बात ते दुर है यहाँ पर दुर दराज से आने वाले यात्रीयो के लिए मुशालय तक नहीं है यह शर्म कि बात है यहाँ के नेताओ कि जो कि नगर में एक भी पेशाब घर कि अवस्था की कर पा रहे है । लेकिन बात में सार्वजनिक शौचालय का व्यवस्था बताया गया है कार पंचायत के नेताओं में आपसी रमेश के वजह से न तो शौचालय हैन ही मुगलय पेनो राजनीति पर्टी आपसी मे विचातानी होने के वजह से कोई भी कार्य नहीं हो रहा है । विकास के नाम पर नगर पंचायत जैजैपुर नगण्य दिखाई दे रहा है । जबकि हमारे प्रदेश के मुख्य मंत्री माननीय भुपेश बघेल लम्बी लम्बी विकास करने की बात करते हैं।जबकि विकास ऐसे जगह का होना चाहिए जहाँ पर सभी कुछ पिछड़ा हुआ है केवल विकास जहाँ पर विकास हुआ है वही और विकास करते है । नगर पंचायत के काँग्रेस पार्टी एवं भारतीय जनता पार्टी को विकास कार्य में सहयोग के साथ कार्य करना ही उचित होगा नहीं तो और नगर पंचायत जैजैपुर गतं कि और जाता | दिखाई दे रहा है । जब दोना राष्ट्रीय पार्टी सामन्जस्य बनाकर कार्य करेंगे तो नगर का विकास होगा । जबकि मीडिया में अनेको बार नगर मे शौचालय के बारे मे समाचार प्रकाशित हो रहा है लेकिन | नगर पालिका अधिकारी बिना शौचालय | बने ही अपनी वाह वाही लूटने के लिए | सार्वजनिक शौचालय का पोस्टर लगाये है यह बताये कि सार्वजनिक शौचालय | नया बस स्टेन्ड जेजेपुर के किस जगह पर है । दूर दराज से अपनी समस्या को | लेकर बस से उतरते ही एक बड़ी समस्या शौचालय का बन जाता है जहाँ पर विशेष कर महिलाओ के लिए सबसे | बड़ी समस्या शौचालयक का सताता है जो कि नगर वासियों को वे दुर दराज | के यात्री बद दुआ देते है जिनका वजह बस स्टेन्ड मे मुत्रालय के साथ  शोचालय भी नहीं है।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *