प्रांतीय वॉच

छुरा पुलिस को फिर मिली बड़ी सफलता मुखबिर की सूचना पर अवैध गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

Share this
34:500 ग्राम मादक पदार्थ गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
यामिनी चंद्राकर/ छुरा: गरियाबंद पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के कुशल मार्गदर्शन में जिला के पुलिस टीम लगातार अवैध कार्यो पर शिकंजा कसने में सफलता प्राप्त कर रही है जिले के पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल द्वारा गरियाबंद जिले में अवैध व्यापार पर कार्यवाही के आदेश सभी थाना प्रभारियो को दिया गया है जिले के कप्तान के आदेश पर फिर एक बार जिले के छुरा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।शुक्रवार को मुखबिर द्वारा गरियाबंद पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली थी कि ओडिसा से दो लोग एक बोरी में गांजा लेकर लाल कलर की मोटरसाइकिल से छुरा के तरफ आ रहे है पुलिस अधीक्षक गरियाबंद भोजराम पटेल द्वारा तत्काल छुरा पुलिस कार्यवाही के लिए आदेश किया पुलिस अधीक्षक के आदेश के बाद तत्काल छुरा थाना प्रभारी सन्तोष भुआर्य द्वारा अपने स्टाफ के साथ सिद्ध बाबा चौक बोरियाझर के पास पहुचकर नाकेबंदी किया कुछ समय बाद दो व्यक्ति मोटरसाइकिल में बीच मे एक बोरी रखे हुए थे थाना प्रभारी सन्तोष भुआर्य द्वारा पूछताछ करने पर मोटर सायकल चालक ने अपना नाम मनोज ईसाई निवासी जिडार बताया वही पीछे बोरी पकड़कर बैठे युवक ने अपना नाम योगेश तारक निवासी हरदी छुरा बताया थाना प्रभारी द्वारा बोरी की तलाशी लेने पर बोरी में बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ गांजा पाया गया वजन करवाने पर 34.500 ग्राम गांजा होना पाया जिसकी अनुमानित कीमत 1,70,000 बताया गया साथ ही आरोपियों द्वारा प्रयुक्त की गई वाहन क्रमांक सी जी 06 जी बी 3097 कीमत 40,000 हजार ,दो नग एंड्रॉयड मोबाइल फोन कीमत 10,000 हजार , नगदी रकम 300 रुपये जब्त की गई छुरा पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों के ऊपर एनडीपीएस धारा 20(ख) के तहत कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। गौरतलब है कि छुरा क्षेत्र उड़ीसा सीमा से लगे होने के कारण राजधानी सहित बाहर के तस्कर गांजा की अवैध तस्करी के लिए छुरा से उड़ीसा मार्ग को सुरक्षित समझते है लेकिन गरियाबंद पुलिस अधीक्षक के कुशल मार्गदर्शन में छुरा पुलिस ने फिर एक बार गांजा तस्करों के मंसूबे पर पानी फेर दिया पुलिस द्वारा पकड़े गए दोनों आरोपी गरियाबंद जिले के ही निवासी है। इस पूरी कार्यवाही में थाना प्रभारी निरक्षक सन्तोष भुआर्य, सऊनि श्रवण विश्वकर्मा, प्रधान आरक्षक हीरालाल चन्द्राकर, प्रधान आरक्षक खिलेश्वर कश्यप, आरक्षक अंगद राव, हरिहर साहू, माधव साहू, रवि सिन्हा, जयप्रकाश मिश्रा, यादराम ध्रुव, टेमन दुबे, प्रहलाद थानापति, शिवदयाल नागेश, दयानंद गौर, राजेन्द्र गायकवाड़, पुष्पेंद्र साहू की सराहनीय भूमिका रही।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *