- क्षेत्र के शराब प्रेमियों में आक्रोश
जानिसार अख्तर/ लखनपुर। शासन द्वारा संचालित शराब दुकान में उचित मूल्य से अधिक में शराब बेचे जाने का मामला प्रकाश में आया है।मामला लखनपुर ग्राम बेलदगी रोड स्थित विदेशी मदिरा दुकान का है जहां खरीदारों को उचित मूल्य से अधिक दामों में शराब बिक्री की जा रही है। इस मामले में आज स्थानीय शराब दुकान में खरीदारों ने जमकर हंगामा किया आरोप था की विगत कई महीनों से खरीदारों को उचित मूल्य से अधिक मूल्य पर शराब बिक्री की जा रही तथा उन्हें शराब खरीदने पर बिल भी नहीं दिया जा रहा है। तो वहीं स्थानीय लोगों का आरोप है कि यहां के स्थानीय शराब दुकान में दूसरे जिले के कर्मचारी काम कर रहे हैं जो 180 रुपये MRP की शराब को ₹220 के हिसाब से दिया जा रहा है। लखनपुर स्थानीय शराब दुकान में अधिक मूल्य पर शराब बेचे जाने से क्षेत्र शराब प्रेमियों में आक्रोश व्याप्त है।
शराब दुकान सेल्समेन दिलीप गुप्ता
इस संबंध में जब शराब दुकान के कर्मचारी सुनील गुप्ता से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मौजूदा हालात में उनके पास जो शराब की खेप आई है वह ज्यादा मूल्य की है परंतु उनके पास पुराने शराब की मात्रा भी काफी बची हुई जिसके बाद अब ग्राहकों को शराब बढ़े हुए मूल्य पर दिया जा रहा है।
आबकारी उप निरीक्षक धर्मेंद्र शुक्ला
इस सम्बंध में आबकारी विभाग के उप निरीक्षक धर्मेंद्र सुक्ला से चर्चा करने पर उनके द्वारा कहा गया कि आप के माध्यम से मुझे इसकी जानकारी प्राप्त हुई है वैसे शराब दुकान में ओवर रेटिंग में शराब बिक्री बंद कर दी गई है इसकी जांच की जाएगी जांच सही पाए जाने पर शराब दुकान में पदस्थ कर्मचारियों के ऊपर उचित कार्यवाही की जाएगी।