देश दुनिया वॉच

Bank Holidays complete List March 2021: मार्च में इन 11 दिन सरकारी बैंकों में रहेगी छुट्टी, देखें बंदी वाले दिनों की पूरी लिस्‍ट

Share this

इस साल मार्च में होली और महाशिवरात्रि को मिलाकर कुल 11 दिन बैंकों में छुट्टी रहेगी. इनमें 5 मार्च, 11 मार्च, 22 मार्च, 29 मार्च और 30 मार्च को बैंकों की छूट्टी रहेगी. इसके अलावा 4 इतवार और 2 शनिवार बंदी रहेगी. यानि कुल 11 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा. RBI के हॉलिडे कैलेंडर के मुताबिक 5 मार्च को Chapchar Kut पड़ रहा है. इस दिन Aizawl में सारे बैंक बंद रहेंगे.  उस दिन देश के कई राज्‍यों में सरकारी बैंकों में कामकाज नहीं होगा. RBI के मुताबिक 20 राज्‍यों की राजधानी में इस दिन Bank Band रहेगा. 22 मार्च को पड़ रहा है. वहीं 21 मार्च को रविवार है. इस कारण Bihar में लगातार दो दिन बैंक बंद रहेंगे. इस बार 29 और 30 मार्च को पड़ रही है. इससे पहले 27 और 28 मार्च को चौथा शनिवार और फिर रविवार है. इस कारण देशभर के ज्‍यादातर राज्‍यों में बैंक लगातार 4 दिन बंद रहेंगे. इन Bank Chutti के अलावा बैंक कर्मचारियों के 9 संगठनों का शीर्ष निकाय United forum of bank unions (UFBU) ने सार्वजिक क्षेत्र के दो बैंकों के प्रस्तावित निजीकरण के विरोध में 15 मार्च से दो दिन की हड़ताल (two-day strike) का ऐलान किया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने बजट भाषण (budget speech) में विनिवेश कार्यक्रम के तहत सार्वजनिक क्षेत्र के दो बैंकों के प्राइवेटाइजेशन (privatization of banks) का ऐलान किया है. इसी के विरोध में बैंकिंग यूनियनों (Banking unions) ने हड़ताल की बात कही है. :ऑल इंडिया बैंक एम्प्लॉयज एसोसएिशन (AIBEA) के महासचिव सीएच वेंकटचलम (CH Venkatachalam) ने कहा कि यूएफबीयू की हुई बैठक में बैंकों के प्राइवेटाइजेशन के सरकार के फैसले का विरोध करने का फैसला किया गया है. अगर हड़ताल हुई तो बैंकों में 13 मार्च से 16 मार्च तक काम नहीं होगा. क्‍योंकि 13 और 14 मार्च को दूसरा शनिवार और रविवार है. इस कारण दो छुट्टी के बाद दो दिन हड़ताल से लगातार 4 दिन की बंदी हो सकती है.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *